Free Fire MAX में डायमंड्स का उपयोग करके आप ढेरों जबरदस्त चीज़ें पा सकते हैं। प्लेयर्स आसानी से डायमंड्स का उपयोग करके बंडल्स, स्किन, पेट्स और कैरेक्टर्स समेत ढेरों चीज़ें पा सकते हैं। कुछ ऐसे ऐप्स हैं, जिनसे मुफ्त में डायमंड्स हासिल किया जा सकता है।
नोट: इस आर्टिकल में लेखक ने अपनी राय दी है और नीचे दी गई ऐप्स की टर्म्स जरूर पड़ें।
Free Fire MAX में 3 जबरदस्त ऐप्स, जिनसे आप मुफ्त में डायमंड्स पा सकते हैं
3) Booyah!
Booyah! ऐप को Garena ने बनाया है और यह स्ट्रीमिंग ऐप है। इसमें गेमिंग से जुड़ा कंटेंट पोस्ट किया जाता है। इसमें समय-समय पर इनाम दिए जाते हैं और कई बार आयटम्स के साथ डायमंड्स मुफ्त में मिलते हैं। ऐसे में आप टास्क या मिशन करके डायमंड्स मुफ्त में पा सकते हैं।
2) एडवांस सर्वर
Free Fire MAX के डेवलपर्स हर अपडेट से पहले एडवांस सर्वर को रिलीज करते हैं। इसमें हिस्सा लेकर आप नए फीचर्स पहले ही हासिल कर सकते हैं। यहां बग्स और ग्लीच को रिपोर्ट करने पर डायमंड्स मिलते हैं। सभी चीज़ के अलग डायमंड्स दिए जाते हैं और इसी वजह से यह अच्छा विकल्प है।
1) Google Opinion Rewards
Google Opinion Rewards से डायमंड्स पाना अन्य तरीकों से थोड़ा आसान है। आपको प्ले स्टोर से यह ऐप डाउनलोड करनी है और फिर छोटे सर्वे के जवाब देने है। इसके बदले प्ले क्रेडिट मिलता है और उसे रिडीम करके आप डायमंड्स खरीद सकते हैं।
प्लेयर्स को इल्लीगल तरीकों से दूर रहना चाहिए?
ऊपर बताए गए तरीके पूरी तरह से काम करते हैं और इसमें बहुत मेहतन लगती है। ऐसे में कई लोग मेहनत से बचने के लिए इल्लीगल तरीके से डायमंड्स हासिल करने की कोशिश करते हैं। इस तरह से डायमंड्स मिलते ही नहीं है और आईडी हैक होने के चांस भी बढ़ जाते हैं। साथ ही अगर Garena को पता चला, तो अकाउंट भी बैन हो जाता है। इसी वजह से प्लेयर्स को डायमंड्स जनरेटर्स का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए।