Free Fire Max की तरह सस्ते एंड्रॉइड डिवाइस पर खेलने के लिए 3 शानदार बैटल रॉयल गेम्स

सस्ते एंड्रॉइड डिवाइस पर खेलने के लिए 3 शानदार बैटल रॉयल गेम्स (Image via Garena)
सस्ते एंड्रॉइड डिवाइस पर खेलने के लिए 3 शानदार बैटल रॉयल गेम्स (Image via Garena)

Low-End Device Games : Free Fire Max विश्व का सबसे पॉपुलर बैटल रॉयल गेम है। ये खिलाड़ियों को सबसे शक्तिशाली और अनोखे कैरेक्टर्स प्रदान करता है।

हालांकि, अधिकांश गेमर्स के पास अच्छे डिवाइस नहीं होते हैं कि वो इन बैटल रॉयल गेम्स को स्मूथ खेल सकें। अगर गेमर्स उनके सस्ते एंड्रॉइड डिवाइस पर स्मूथ और बीना किसी रुकावट के गेम खेलना चाहते हैं तो हम आपको फ्री फायर की तरह तीन बैटल रॉयल गेम्स के बारे में जानकारी बताने वाले हैं।


Free Fire Max की तरह सस्ते एंड्रॉइड डिवाइस पर खेलने के लिए 3 शानदार बैटल रॉयल गेम्स

1. Heroes Strike Offline – MOBA & Battle Royale

Heroes Strike Offline – MOBA & Battle Royale
Heroes Strike Offline – MOBA & Battle Royale

Free Fire Max के बाद MOBA बैटल रॉयल गेम सबसे सफल है, जिसे सस्ते एंड्रॉइड डिवाइस पर खेल सकते हैं। ये ऑफलाइन मोड पर भी रन करता है। इसमें एक मोड में कुल 12 प्लेयर्स होते हैं।

ये खिलाड़ियों को अनोखे फीचर्स प्रदान करता है। जैसे गन स्किन, एरेनास, मोड्स और अन्य अपडेट आदि।

इस लिंक से डाउनलोड करें : यहां


2. Battlelands Royale

Battlelands Royale (Image via Google)
Battlelands Royale (Image via Google)

ये बैटल रॉयल गेम पूरी तरह से Free Fire का आभास कराता है। इसमें खिलाड़ियों को कार्टूनिश कैरेक्टर्स दिखाई देते हैं। इस गेम के एक मैच में कुल 12 कैरेक्टर्स होते हैं।

गेमर्स बैटल रॉयल गेम में आने के बाद हथियार को खोजना होगा। उसके बाद में उन्हें पीक करके दुश्मनों को किल्स कर सकते हैं।

इस लिंक से डाउनलोड करें : यहां


3. Battle Royale 3D – Warrior63

Battle Royale 3D – Warrior63
Battle Royale 3D – Warrior63

ये बैटल रॉयल गेम पूरी तरह से फ्री फायर का अनुभव प्रदान करते हैं। इस गेम के अदंर मैप दुरी 4x4 km है, जिसमें अनेक गन्स मिल जाते हैं।

ये खिलाड़ियों को ग्राउंड पर ट्रेवल करने के लिए अनेक व्हीकल्स प्रदान करता है। ये बैटल रॉयल गेम 3D पर आधारित है।

इस लिंक से डाउनलोड करें : यहां

Edited by Sawan E-Sports
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications