Free Fire MAX: फ्री फायर मैक्स (Free Fire MAX) में बैटल रॉयल और क्लैश स्क्वाड रैंक मोड सबसे ज्यादा खेले जाते हैं। इन दोनों मोड्स में ताकतवर गन्स, कैरेक्टर्स और पेट्स की अहम भूमिका होती है। सभी प्लेयर्स रैंक मोड में अच्छा प्रदर्शन करके ज्यादा से ज्यादा बूयाह करना पसंद करते हैं। हालांकि, कुछ प्लेयर्स रैंक मोड में सोलो vs स्क्वाड खेलना पसंद करते हैं। इसलिए इस आर्टिकल में हम 3 बढ़िया टिप्स पर नजर डालने वाले हैं, जिनका उपयोग करके सोलो vs स्क्वाड रैंक मोड में लगातार बूयाह कर पाएंगे।
Free Fire MAX में सोलो vs स्क्वाड रैंक मैच में बूयाह करने के लिए 3 बढ़िया टिप्स
3) बढ़िया सेंसिटिविटी सेटिंग्स
Free Fire MAX में अच्छा प्रदर्शन करने के लिए सेंसिटिविटी सेटिंग्स की अहम भूमिका होती है। आप डिवाइस के आधार पर बढ़िया सेंसिटिविटी सेटिंग्स को रख सकते हैं और विरोधियों को अच्छे से निशाना लगाकर किल कर सकते हैं, जिससे बूयाह करने में आसानी होगी। यहां पर खिलाड़ियों को शानदार सेटिंग्स की जानकारी दी गई है, जिसका उपयोग कर सकते हैं:
- जनरल: 96 - 100 प्रतिशत
- रेड डॉट: 92 - 96 प्रतिशत
- 2x स्कोप: 86 - 90 प्रतिशत
- 4x स्कोप: 64 - 69 प्रतिशत
- स्नाइपर स्कोप: 58 - 62 प्रतिशत
- फ्री लुक: 77 - 81 प्रतिशत
2) ताकतवर गन्स को चुनें
Free Fire MAX में खिलाड़ियों को ढेरों हथियारों के विकल्प मिल जाते हैं। सोलो vs स्क्वाड रैंक मोड में जीत दर्ज करने के लिए खिलाड़ियों को ताकतवर हथियारों को उठाना होगा। प्लेयर्स को नीचे ताकतवर गन कॉम्बिनेशंस की जानकारी दी गई है, जिसका उपयोग करके सोलो vs स्क्वाड में अच्छे किल निकालकर बूयाह कर सकते हैं:
- MP40+M60
- MP5+Woodpecker
- M249+MP40
- M60+M1014
- UMP+MP40
1) गेमिंग सेंस में सुधार करना होगा
Free Fire MAX में खिलाड़ियों को सोलो vs स्क्वाड में अच्छा प्रदर्शन करना है, तो उन्हें गेमिंग सेंस पर ध्यान देना होगा, क्योंकि रैंक मोड में क्लच करना आसान नहीं होता है। आप ट्रेनिंग मोड में जाकर मूवमेंट स्पीड, वन-टैप हेडशॉट और अन्य स्किल्स पर काम कर सकते हैं और गेमिंग सेंस में सुधार कर सकते हैं। ऐसा करने पर रैंक मोड में ज्यादा से ज्यादा किल निकाल पाएंगे और बूयाह करने में ज्यादा परेशानी नहीं होगी।
(नोट: इस आर्टिकल में सोलो vs स्क्वाड रैंक मोड में बूयाह करने को लेकर लेखक ने अपनी राय साझा की है। इस मामले में सभी खिलाड़ियों की पसंद अलग हो सकती है।)