Free Fire MAX: फ्री फायर मैक्स (Free Fire MAX) में हर कोई मुफ्त में चीज़ें पाना चाहता है। यह काम आसान नहीं है। इसके लिए आपके पास डायमंड्स होने चाहिए। डायमंड्स पैसे खर्च करके खरीदने पड़ते हैं। इन सभी चीज़ों के बावजूद कुछ मुफ्त तरीकों का उपयोग करके भी इन-गेम करेंसी को पाया जा सकता है। इस आर्टिकल में हम 3 तरीकों के बारे में जानेंगे, जिनसे मुफ्त में डायमंड्स हासिल किए जा सकते हैं।
3 जबरदस्त तरीके जिनसे Free Fire MAX में मुफ्त डायमंड्स हासिल कर सकते हैं
1- गूगल ओपिनियन रिवॉर्ड्स
गूगल ओपिनियन रिवॉर्ड्स काफी लोकप्रिय ऐप है। इसपर ढेरों अलग-अलग तरह के सर्वे आते हैं। इनमें हिस्सा लेकर आप प्ले क्रेडिट्स कमा सकते हैं। इन क्रेडिट्स को डायमंड्स खरीदने के लिए गूगल प्ले स्टोर में उपयोग किया जा सकता है।
2- Booyah ऐप
Free Fire MAX के डेवलपर्स Garena द्वारा Booyah ऐप तैयार की गई है। इस ऐप में लगातार अलग-अलग इवेंट्स को जोड़ा जाता है। आप इनमें हिस्सा ले सकते हैं। कई बार इनाम के तौर पर डायमंड्स भी दिए जाते हैं। किस्मत रही, तो फिर आपको जरूर यहां से मुफ्त डायमंड्स पाने का मौका मिल जाएगा। कई सारे लोग इस तरीके का उपयोग करते हैं।
3- रिडीम कोड्स
रिडीम कोड्स से हर कोई परिचित होगा। यह आधिकारिक तौर पर मुफ्त आयटम्स पाने का सबसे अच्छा तरीका है। इन रिडीम कोड्स को डेवलपर्स द्वारा हर दिन रिलीज किया जाता है। इसकी अलग से वेबसाइट है। अगर आपके पास कोड्स मौजूद हैं, तो आप उनका उपयोग करके गेम में ढेरों लिजेंड्री आयटम्स और डायमंड्स पा सकते हैं। इसमें डायमंड्स सिर्फ खास मौकों पर ही आते हैं।
(नोट: मुफ्त में डायमंड्स पाने को लेकर लेखक ने अपनी राय दी है। इन सभी तरीकों में काफी ज्यादा मेहनत लगती है। आप एक या दो क्लिक्स में मुफ्त डायमंड्स हासिल नहीं कर पाएंगे। आपको इसमें समय देना होगा।)