Free Fire MAX में 3 जबरदस्त आयटम्स जिन्हें डायमंड्स खर्च करके खरीदा जा सकता है

Free Fire MAX image via ff.garena.com
Free Fire MAX image via ff.garena.com

Free Fire MAX की इन-गेम करंसी डायमंड्स है। डायमंड्स को पैसे देकर खरीदा जा सकता है और बाद में आप उससे गेम में कई शानदार आयटम्स पा सकते हैं। कई सारी शानदार चीज़ें स्टोर में उपलब्ध हैं, जो प्लेयर्स डायमंड्स खर्च करके हासिल कर सकते हैं। इस आर्टिकल में हम 3 चीज़ों को लेकर बात करेंगे, जो खिलाड़ी डायमंड खर्च करके खरीद सकते हैं।


Free Fire MAX में 3 जबरदस्त आयटम्स जिन्हें डायमंड्स खर्च करके खरीदा जा सकता है

1) Vector - Aquablaze Wrath स्किन

Akimbo Vector काफी अच्छी गन है और अगर इसमें एक स्किन जोड़ दी जाए, तो यह गन और भी बेहतर हो जाती है। खिलाड़ी Aquablaze Wrath स्किन को खरीद सकते हैं। यह एक अच्छा विकल्प है। इससे डैमेज में सुधार देखने को मिलता है। साथ ही रेंज डबल हो जाती है। हालांकि, रीलोड स्पीड में गिरावट आ जाती है.


2) Monster Truck - Cyber Bounty Hunter स्किन

youtube-cover

कीमत: 899 डायमंड्स

Cyber Bounty Hunter सीरीज में मॉन्स्टर ट्रक की स्किन आई थी। यह देखने में काफी जबरदस्त गलती है। Chrono पर यह स्किन आधारित है और इसी कारण स्किन सभी लोगों को पसंद जरूर आएगी। इसके VFX भी बहुत तगड़े हैं।


3) K (Captain Booyah) कैरेक्टर

Captain Booyah aka K की कीमत 599 डायमंड्स हैं (Image via Free Fire)
Captain Booyah aka K की कीमत 599 डायमंड्स हैं (Image via Free Fire)

कीमत: 599 डायमंड्स

K के पास Master of All नाम की ताकत है। इसमें दो मोड्स हैं। आपको बता दें कि इससे EP में सुधार देखने को मिलता है। साथ ही EP से HP में कन्वर्जन रेट बढ़ जाता है। इस कैरेक्टर को बहुत ही पसंद किया जाता है क्योंकि आप अगर इसे खरीद लेंगे, तो फाइट्स में HP और EP के मामले में दिक्कत नहीं आएगी।

(नोट: खरीदी को लेकर इस आर्टिकल में लेखक ने अपनी राय दी है। सभी की पंसद थोड़ी अलग रह सकती है।)

Edited by Ujjaval E-Sports
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications