Free Fire Max में मुफ्त अनलिमिटेड डायमंड्स पाने के 3 लेटेस्ट तरीके जिनका इस्तेमाल खिलाड़ियों को करना चाहिए

मुफ्त में डायमंड्स (Image via Garena)
मुफ्त में डायमंड्स (Image via Garena)

DIAMONDS : Free Fire Max दुनिया का सर्वश्रेष्ठ फीचर्स प्रदान करने वाला बैटल रॉयल गेम है। इस गेम को 111डॉट्स स्टूडियों ने डेवेलपर किया था जिसे 28 सितंबर 2021 को गूगल प्ले स्टोर पर लॉन्च किया था। गरेना के डेवेलपर हर दो महीनों के अंदर कॉस्मेटिक और एक्सपेंसिव चीजों को बदलने के लिए OB (ओपन बीटा) का लेटेस्ट वर्जन पेश करते रहते हैं।

गरेना ने 10 मार्च 2023 से लेकर 16 मार्च 2023 तक OB39 एडवांस सर्वर को जोड़ा है। एक्टिवेशन कोड के माध्यम अनुसार गेमर्स नए फीचर्स और कंटेंट को एक्सेस कर सकते हैं। खैर, इस आर्टिकल में हम Free Fire Max में मुफ्त डायमंड्स पाने के 3 लेटेस्ट तरीके जिनका इस्तेमाल खिलाड़ियों को करना चाहिए, नजर डालने वाले हैं।


Free Fire Max में मुफ्त डायमंड्स पाने के 3 लेटेस्ट तरीके जिनका इस्तेमाल खिलाड़ियों को करना चाहिए

मुफ्त डायमंड्स पाने के 3 लेटेस्ट तरीके
मुफ्त डायमंड्स पाने के 3 लेटेस्ट तरीके

1) एडवांस सर्वर

Free Fire Max के डेवेलपर हर दो महीनों के अंदर OB का लेटेस्ट वर्जन जोड़ते हैं। पेच अपडेट लाइव प्रस्तुत होने से पहले एडवांस सर्वर को रिलीज किया जाता है। इस सर्वर के माध्यम अनुसार नए फीचर्स और अन्य बदलाव का टेस्ट किया जाता है। अगर गेमर्स एडवांस सर्वर में बग्स और ग्लिच को ढूंढ़कर देते हैं। उन खिलाड़ियों को मुफ्त में ढेर सारे डायमंड्स मिलते हैं। वर्तमान में OB39 का एडवांस सर्वर एक्टिव है।


2) गूगल ओपिनियन रिवॉर्ड

गूगल ओपिनियन रिवॉर्ड ऐप को गूगल के डेवेलपर द्वारा लॉन्च किया गया है। ये सबसे ज्यादा भरोसेमंद तरीका है जिसका इस्तेमाल करके मुफ्त में ढेर सारे डायमंड्स प्राप्त कर सकते हैं। एप्लिकेशन को डाउनलोड करके प्रोफाइल सेट करें। उसके बाद छोटे-छोटे सर्वे, प्रश्न और क्विज में हिस्सा लेकर पूरा करना होगा। गेमर्स को गिफ्ट कार्ड, वाउचर्स और क्रेडिट्स मिलेंगे। इन सभी का उपयोग करके मुफ्त में डायमंड्स प्राप्त कर सकते हैं।


3) रिडीम कोड्स

Free Fire Max में मुफ्त कॉस्मेटिक रिवार्ड्स और डायमंड्स प्राप्त करने के लिए रिडीम कोड्स सबसे लेटेस्ट तरीका है। हर दिन रिडीम कोड्स सर्वर के आधार पर रिलीज किए जाते हैं। इन रिडीम कोड्स को डेवेलपर सोशल मिडिया और लाइव स्ट्रीम पर रिलीज करते हैं। एक रिडीम कोड में 12 से 16 स्पेशल कैरेक्टर्स होते हैं। आज के रिडीम कोड्स पाने के लिए यहां क्लिक करें।

Edited by सावन सोलंकी
3 comments