EMOTES : Free Fire Max विश्व का लोकप्रिय बैटल रॉयल गेम है जिसे करोड़ों खिलाड़ियों के द्वारा एंड्रॉइड और iOS डिवाइस पर खेला जाता है। वर्तमान में इन-गेम OB40 अपडेट रनिंग पर चल रहा है। प्लेयर्स इन-गेम स्टोर से किसी भी इनाम को खरीदना चाहते हैं तो उन्हें गेम की प्रीमियम करेंसी डायमंड्स को खर्च करना पड़ता है। खैर, इस आर्टिकल में हम Free Fire Max में 3 लैजेंड्री और आकर्षित इमोट्स पर नजर डालने वाले हैं।
Free Fire Max में 3 लैजेंड्री और आकर्षित इमोट्स
Free Fire Max में खिलाड़ियों को इन-गेम स्टोर सेक्शन में अनेक इमोट्स मिल जाते हैं। गेमर्स लैजेंड्री और आकर्षित इमोट्स को भी डायमंड्स के आधार पर खरीद सकते हैं। इस सेक्शन में प्लेयर्स को वायरल इमोट्स देखने को मिल जाएंगे। यहां पर इमोट्स की जानकारी है :
1) Booyah!
फ्री फायर मैक्स में Booyah! इमोट सबसे अनोखा है। इस इमोट का एनीमेशन ग्राउंड पर सबसे ज्यादा मैच जीतने के बाद किया जाता है। इसका एनीमेशन ग्राउंड से Booyah! का लोगो कैरेक्टर के ऊपर की तरफ देखने को मिलता है, जो एक अनोखा द्रश्य प्रदान करता है। इस इमोट को 599 डायमंड्स में खरीद सकते हैं।
2) Doggie
फ्री फायर मैक्स में इन-गेम स्टोर सेक्शन काफी समय पहले Doggie इमोट को प्रस्तुत किया था। ये इमोट काफी फेमस है। क्योंकि, Doggie इमोट ब्राजील के प्रसिद्ध डॉग मीम पर आधारित है। इसका एनीमेशन कैरेक्टर के साथ Shiba पेट डांस मूव करता है। इस इमोट की कीमत 599 डायमंड्स है, जिसे स्टोर में जाकर अनलॉक कर सकते हैं।
3) Top DJ
फ्री फायर मैक्स में Top DJ इमोट सबसे आकर्षित करने वाला है। इस इमोट को काफी समय पहले जोड़ा गया था। इसका एनीमेशन डीजे सिस्टम के साथ में सेट-अप लाता है और आपने हाथ में माइक को होल्ड करके खास रिएक्शन देता है। इसकी कीमत 599 डायमंड्स है।
नोट : ऊपर दी गई इमोट्स की जानकारी राइटर के आधार पर है।