EMOTES : Garena Free Fire Max में इन-गेम खिलाड़ियों को लैजेंड्री और रेयर इमोट्स के विकल्प मिल जाते हैं। इन-गेम प्लेयर्स को आइटम खरीदने के लिए प्रीमियम करेंसी डायमंड्स को खर्च करना पड़ता है। गेमर्स इमोट्स का उपयोग करके एनीमेशन का अनुभव ले सकते हैं। हर इमोट्स की अलग-अलग खासियत होती है। इन-गेम स्टोर सेक्शन में अनेक इमोट्स के विकल्प मिल जाएंगे, लेकिन हम लेटेस्ट वर्जन के बाद भी अभी तक 3 लैजेंड्री इमोट्स के बारे में जानकारी देने वाले हैं।
Free Fire Max में लेटेस्ट वर्जन के बाद में 3 लैजेंड्री इमोट्स के विकल्प
Free Fire Max में गेम के अंदर लैजेंड्री और रेयर इमोट्स के विकल्प मिल जाते हैं। हालांकि, नीचे खास इमोट्स की जानकारी दी गई है :
#1 - Flowers of Love (Rose इमोट)
Garena Free Fire Max में Flowers of Love इमोट Velentine's Day टॉप-अप इवेंट में जोड़ा गया था। ये 2019 में स्पेशल दिन शामिल किया गया था। गेमर्स 500 डायमंड्स के टॉप-अप में इमोट को अनलॉक कर सकते हैं। आपको बता दें, इस इमोट की खासियत है कि कैरेक्टर कनी के बल बैठकर हाथ में रोज लेकर प्रपोस करता है।
#2 - FFWC Throne
फ्री फायर मैक्स में गेम के अंदर FFWC थ्रोन इमोट सबसे आकर्षित करने वाला है। ये लैजेंड्री इमोट होने की वजह से स्पेशल इवेंट में शामिल किये जाते हैं। आपको बता दें, इमोट का एनीमेशन गोल्डन चेयर पर कैरेक्टर स्टाइल में बैठकर सीट करता है।
#3 - Pirate's Flag
फ्री फायर मैक्स में Pirate टॉप-अप इवेंट के दौरान Pirate Flag इमोट को जोड़ा गया था। इस इमोट को 500 डायमंड्स के टॉप-अप में अनलॉक कर सकते हैं। इसका एनीमेशन पूरी तरह से ग्राउंड पर आधारित है। इसके हाथों में एक समुद्री झंडा होता है जो ताकत से जमीन पर ठोकता है और उसकी ताकत का आभास कराता है।
नोट : ऊपर दी गई जानकारी राइटर के आधार पर है।