EMOTES : Free Fire Max में खिलाड़ियों को प्रभावित करने वाली चीजें मिल जाती है। जैसे कैरेक्टर्स, पेट्स, आइटम स्किन, इमोट्स, कस्टमाइज़ेशन विकल्प और कॉस्ट्यूम आदि। इन सभी में इमोट्स सबसे दिलचस्प आइटम है। अनजान खिलाड़ियों से बातचीत करने के लिए इमोट सबसे बढ़िया विकल्प है।
इन-गेम डेवेलपर अद्भुद एनीमेशन के साथ में इमोट को जोड़ते हैं। टॉप-अप, पार्टी इवेंट और अपडेट के दौरान लैजेंड्री इमोट्स को जोड़ा जाता है। ये इमोट्स सिमित समय के लिए मौजूद होते हैं। खैर, इस आर्टिकल में हम लैजेंड्री इमोट्स के बारे में जानकारी बताने वाले हैं।
Free Fire Max में 3 लैजेंड्री इमोट्स, जिन्हें खिलाड़ियों को खरीदना चाहिए था
1) Mythos Four
एनीमेशन : ये कैरेक्टर तलवार का इस्तेमाल करके बड़े से पत्थर को चकनाचूर कर देता है।
Free Fire Max में Mythos Four सबसे लोकप्रिय रिवॉर्ड है। ये Rampage Pass में कुल 7 दिनों के लिए मौजूद था जो खिलाड़ियों को जून 2021 में लॉगिन करने पर मिला था। एक बार फिर से इमोट पार्टी 2021 में देखने को मिला था।
इस इमोट का एनीमेशन और VFX काफी अनोखा है। इस इमोट का इफ़ेक्ट काफी कूल दिखाई देता है।
2) Eat my Dust
एनीमेशन : ये गोल्डन और रेड कलर से बनी अनोखी स्पोर्ट्स कार पर उछलते हुए बोनट पर बठता है।
गेम के अंदर खिलाड़ियों को अनेक अद्भुद एनीमेशन वाले इमोट देखने को मिल जाते हैं। Eat My Dust इमोट काफी कीमती है।
इस इमोट को डेवेलपर ने Graffiti टॉप-अप इवेंट को फरवरी 2020 में जोड़ा गया था, जिसे 500 डायमंड्स में प्राप्त कर सकते थे।
3) Flowers of Love
एनीमेशन : ये इमोट अपने हाथो में गुलाब के फूल को पकड़े रखता है और घुटने के बल प्रपोस करने का पोज़ देता हैl
Flowers of Love सबसे लोकप्रिय इमोट है। ये Valentine's Day फरवरी 2019 में जोड़ा गया था। गेमर्स 500 डायमंड्स का टॉप-अप करके अनलॉक कर सकते थे। ये इमोट सिमित समय तक मौजूद रहते हैं।
Free Fire Max में गेमर्स स्टोर सेक्शन में जाकर इमोट्स को देख सकते हैं और डायमंड्स खर्च करके इमोट्स को अनलॉक कर सकते हैं।