Free Fire में इन दिनों इमोट्स एक महत्वपूर्ण हिस्सा बन गए है। वर्तमान में गेम के अंदर कुल 75+ इमोट्स के विकल्प है। प्लेयर्स अपनी पसंद से कलेक्शन में जाकर लिजेंड्री और रेयर इमोट को अनलॉक कर सकते हैं।
प्रत्येक इमोट का अलग ही उच्चारण होता है, जो मैदान पर दुश्मनों के सामने काफी अद्भुद दिखाई देता है। इन इमोट्स को खरीदने के लिए डायमंड्स का इस्तेमाल करना पड़ता है। प्रत्येक भाव को खरीदने के लिए डायमंड खर्च करना पड़ता है। इसलिए, इस आर्टिकल में हम Free Fire में 3 लिजेंड्री इमोट, जो खिलाड़ियों को खरीदना चाहिए बताने वाले हैं।
Free Fire में 3 लिजेंड्री इमोट, जो खिलाड़ियों को खरीदना चाहिए
1) Shattered Reality
Free Fire के डेवेल्पर्स ने Shattered Reality इमोट को New Age Top-Up इवेंट के माध्यम अनुसार गेम में शामिल किया है। इस इमोट की कुल कीमत 599 डायमंड्स है। ये लिजेंड्री इमोट है जिसे कलेक्शन में जाकर डायमंड की मदद से अनलॉक किया जा सकता है।
2) LOL
Garena Free Fire में Lol इमोट सबसे प्रसिद्व भाव है। ये मैदान पर काफी मनोरंजन करता है। क्योंकि, इस इमोट की मदद से प्लेयर्स आसानी से विरोधियों का मजाक उड़ा सकते हैं। कलेक्शन स्टोर में इस इमोट की कुल कीमत 399 डायमंड्स है। जिसे काफी समय पहले इवेंट के अनुसार इन-गेम शामिल किया था। प्लेयर्स स्टोर में जाकर Lol इमोट को परचेस कर सकते हैं।
3) Kongfu
Free Fire में Kongfu इमोट खिलाड़ियों को काफी पसंद है। ये इमोट अपनी ताकत को स्टंड के जरिये पेश करता है। इस इमोट का एनीमेशन हाँथ में रस्सी लेकर स्टंड करता है। ये मैदान पर काफी अनोखा दिखाई देता है। इसलिए, प्लेयर्स इस इमोट को 399 डायमंड्स में इन-गेम स्टोर सेक्शन के अंदर जाकर अनलॉक कर सकते हैं। फ्री फायर गेम के अंदर ढेर सारे इमोट्स के ऑप्शन है, जिन्हें डायमंड की मदद से परचेस कर सकते हैं।