Free Fire India के 3 प्रमुख फीचर्स जो फैंस के लिए लाभदायक माने जा रहे हैं

Free Fire India के 3 प्रमुख फीचर्स (Image via Garena)
Free Fire India के 3 प्रमुख फीचर्स (Image via Garena)

Free Fire India: गरेना के डेवलपर्स ने Free Fire India (फ्री फायर इंडिया) का ऐलान नोएडा में हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान किया गया था, जिसकी रिलीज डेट 5 सितंबर थी। हालांकि, कल गेम को आगे बढ़ाने की सुचना आधिकारिक रूप से प्राप्त हुई थी। इस बैटल रॉयल गेम को खास तौर पर भारत के लिए बनाया जा रहा है, जिसमें ज्यादातर फीचर्स भारतीय संस्कृति पर आधारित होने वाले हैं। खैर, इस आर्टिकल में हम 3 प्रमुख फीचर्स के बारे में जानकारी देने वाले हैं।


Free Fire India के 3 प्रमुख फीचर्स जो फैंस के लिए लाभदायक माने जा रहे हैं

youtube-cover

Free Fire India की रिलीज डेट को आगे स्थगित कर दिया है और डेवलपर्स ने भारतीय गेमिंग कम्युनिटी को बड़ा झटका दिया है। हालांकि, गेम को रिलीज करने के लिए आधिकारिक रूप से दूसरी तारीख का खुलासा नहीं किया गया है। इस वजह से प्लेयर्स को दो से तीन सप्ताह के लिए और इंतजार करना होगा। यहां पर गेम के तीन प्रमुख फीचर्स के बारे में जानकारी दी गई है जो खिलाड़ियों के लिए लाभदायक माने जा रहे हैं:

1) गेम को खेलने का सीमित समय

ब्रेक लेने का रिमाइंडर (Image via Garena)
ब्रेक लेने का रिमाइंडर (Image via Garena)

Free Fire India में खिलाड़ियों को एक शानदार प्लेटाइम का फीचर प्रदान किया जाएगा। इस बैटल रॉयल गेम को एक स्पेसिफिक समय तक खेल सकते हैं। उसके बाद में खिलाड़ियों को "Take a Break" का रिमाइंडर मिल जाएगा, क्योंकि इस गेम को बच्चे भी खेलते हैं, तो काफी ज्यादा लत लग जाती है। इससे उनके भविष्य को ध्यान में रखकर गेम को खास तरह से बनाया गया है।

2) डायमंड्स खर्च करने की कम सीमा

डायमंड्स खर्च करने की सीमा (Image via Garena)
डायमंड्स खर्च करने की सीमा (Image via Garena)

इस बैटल रॉयल गेम को सिर्फ भारतीय सर्वर पर खेला जाएगा। इस वजह से डेवलपर्स ने सभी चीजों पर ध्यान दिया है। गेम के अंदर हर दिन नए इवेंट जोड़े जाते हैं, जिसमें कॉस्मेटिक और लिजेंड्री इनाम होते हैं। इन सभी को खरीदने के लिए गेम की प्रीमियम करेंसी डायमंड्स को खर्च करना पड़ता है। इस वजह से डेवलपर्स ने डायमंड्स को खर्च करने के लिए सीमित दायरा बनाया है। उससे ज्यादा डायमंड्स खर्च नहीं कर सकेंगे।


3) भारतीय संस्कृति पर आधारित अनोखे रिवॉर्ड्स

भारतीय संस्कृति पर आधारित रिवॉर्ड्स (Image via Garena)
भारतीय संस्कृति पर आधारित रिवॉर्ड्स (Image via Garena)

Free Fire India में खिलाड़ियों को भारतीय संस्कृति पर आधारित सभी रिवॉर्ड्स देखने को मिलेंगे, क्योंकि ट्रेलर में भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी देखने को मिल रहे हैं और इन-गेम उनपर आधारित Thala कैरेक्टर भी होगा। इस वजह से खिलाड़ियों को उम्मीद है कि भारतीय सुपरस्टार्स और त्यौहारों पर आधारित रिवॉर्ड्स देखने को मिलेंगे।

App download animated image Get the free App now