Mistakes Avoid Playing: फ्री फायर मैक्स (Free Fire MAX) काफी जबरदस्त बैटल रॉयल गेम है। काफी लोग इसे खेलते आ रहे हैं और हर साल नए खिलाड़ी गेम से जुड़ते हैं। प्लेयर्स इसमें सबसे बेहतर होने और ज्यादा से ज्यादा मैच जीतने की कोशिश करते हैं। कई सारे खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन करते हैं लेकिन कुछ गलत फैसले उनकी हार कारण बनते हैं। इस आर्टिकल में हम 3 बड़ी गलतियों के बारे में बात करेंगे, जो खिलाड़ियों को गेम खेलते समय बिल्कुल नहीं करनी चाहिए।
3 बड़ी गलतियां जो Free Fire MAX को खेलते समय खिलाड़ियों को बिल्कुल नहीं करनी चाहिए
1- बिना इयरफोन के खेलना
Free Fire MAX खेलते समय अगर आपको अच्छा प्रदर्शन करना है, तो हेडफोन या फिर इयरफोन हमेशा ही उपयोग करना चाहिए। कई प्लेयर्स इसके बिना खेलते हैं और फूटस्टेप्स के बारे में पता नहीं चल पाता है। इयरफोन में आपको फूटस्टेप्स, गन शॉट, गाड़ी की आवाज और अन्य छोटी-छोटी डिटेल्स पता चलती हैं, तो उन्हें उपयोग करना चाहिए।
2- एक जगह खड़े रहकर फाइट करना
क्लोज रेंज में फाइट करते समय आपको हमेशा ही मूव करते रहना चाहिए। अगर आप एक जगह पर खड़े हो जाएंगे, तो फिर विरोधी के लिए आपको टारगेट करना आसान हो जाएगा। इसी वजह से फाइट्स के दौरान लगातार खुद को मूव करते रहें। विरोधी आपको आसानी से टारगेट नहीं कर पाएगा।
3- गलत समय पर रीलोड करना
Free Fire MAX में गन उठाने के बाद आपको हमेशा ही उसे रीलोड ही करना चाहिए। कई लोग फाइट करने के बाद गन रीलोड नहीं करते हैं और जब दूसरी बार फाइट करने जाते हैं, तो बीच में ही बुलेट खत्म हो जाती है। इस तरह से आपको तगड़ा नुकसान हो सकता है। एक छोटी गलती आपकी हार का कारण बन सकती है। इसी वजह से आपको हमेशा ही गन की रीलोड करते रहना चाहिए।
गरेना फ्री फायर मैक्स से जुड़ी खबरें और इवेंट्स को लेकर अपडेट्स आप यहां पा सकते हैं।