Free Fire Max की 3 सबसे शानदार और आकर्षित करने वाली ग्लू वॉल स्किन्स

3 शानदार और अनोखी ग्लू वॉल स्किन्स (Image via Garena)
3 शानदार और अनोखी ग्लू वॉल स्किन्स (Image via Garena)

Gloo Wall : Free Fire Max दुनिया का प्रीमियम टाइटल है। इस गेम को गरेना के द्वारा पब्लिश किया गया है। ये गेमर्स को अनोखे फीचर्स प्रदान करता है जो गेमिंग अनुभव को बढ़ावा देता है। इस बैटल रॉयल गेम के अंदर मनोरंजन करने के ढेर सारे विकल्प मिल जाते हैं। जैसे गन, मैप्स, ऑउटफिट, इमोट्स, कैरेक्टर्स, पेट्स और ग्लू वॉल आदि।

गेम के अंदर अभी तक कई सारी ग्लू वॉल स्किन्स को जोड़ा गया है। ये स्किन्स प्लेयर्स को आकर्षित करती है। ग्लू वॉल एक यूटिलिटी की श्रेणी में आती है जो ग्राउंड पर एनिमियों या किसी समस्या में होने पर इस्तेमाल की जाती है। खैर, इस आर्टिकल में हम Free Fire Max की 3 सबसे शानदार और आकर्षित करने वाली ग्लू वॉल स्किन्स नजर डालने वाले हैं।


Free Fire Max की 3 सबसे शानदार और आकर्षित करने वाली ग्लू वॉल स्किन्स

1) Death Guardian

youtube-cover

Free Fire Max में गेम के अंदर Death Guardian सबसे खास ग्लू वॉल स्किन है जिसे OB35 अपडेट में जोड़ा गया था। ये स्किन सबसे आकर्षित करने वाली है जो हर कोई खरीदना पसंद करता है।

ये ग्लू वॉल गेम के अंदर खास अवसर पर देखने को मिली है। इस स्किन की साइज भी फायदेमंद है, जो ग्राउंड पर लगाने के लिए उपयोगी है।


2) Blood Hockey

youtube-cover

Free Fire Max में Blood Hockey स्किन सबसे खास है। ये स्किन एलीट पास 2019 में जोड़ी गई थी। इस गन स्किन को रेड कलर से बनाया हुआ है। इस स्किन के मध्यम आकर्षित करने वाला लोगो बना हुआ है।


3) Aurora Core

youtube-cover

फ्री फायर मैक्स में सबसे शानदार दिखाई देने वाली Aurora Core ग्लू वॉल स्किन है। इस स्किन को पर्पल और ब्लू कलर के कॉम्बिनेशन से बनाया हुआ है। ये इस साल Squad Beatz टॉप-अप इवेंट में देखने को मिली थी है। प्लेयर्स इस ग्लू वॉल स्किन को 300 डायमंड्स के टॉप-अप में अनलॉक कर सकते थे।

नोट : इस आर्टिकल में दी गई ग्लू वॉल स्किन राइटर के आधार पर है।

Edited by Sawan E-Sports
App download animated image Get the free App now