Free Fire में डायमंड्स का टॉप-अप करने के लिए 3 वेबसाइट्स के विकल्प

Image via ff.garena.com
Image via ff.garena.com

Garena Free Fire की प्रीमियम करेंसी डायमंड्स है। इन-गेम शॉप से इनाम और आइटम्स खरीदने के डायमंड्स का इस्तेमला किया जाता है। जैसे स्किन्स, कैरेक्टर्स, कॉस्ट्यूम, और एलीट बंडल है। परंतु Free Fire में करेंसी मुफ्त में प्राप्त नहीं होती है।

इन-गेम डायमंड्स को खरीदने के लिए रियल पैसे खर्च करने पड़ते हैं। डायमंड्स करेंसी को खरीदने के लिए इंटरनेट पर कई वेबसाइट्स के विकल्प मौजूद है, जिन्हें डायमंड्स का टॉप-अप करने के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं। खैर, इस आर्टिकल में हम Free Fire में डायमंड्स का टॉप-अप करने के लिए 3 वेबसाइट्स पर नजर डालने वाले हैं।


Free Fire में डायमंड्स का टॉप-अप करने के लिए 3 वेबसाइट्स के विकल्प

#1 - Games Kharido

Image via Games Kharido
Image via Games Kharido

Games Kharido डायमंड्स का टॉप-अप करने के लिए सबसे फेमस वेबसाइट है। Games Kharido से टॉप-अप करने के लिए स्टेप्स फॉलो करें।

स्टेप 1: Games Kharido की आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के लिए यहां क्लिक करें।

स्टेप 2: Free Fire पर क्लिक करें, और लॉगिन करने के लिए दो विकल्प मौजूद है।

स्टेप 3: कई सारे डायमंड्स का टॉप-अप करने के विकल्प स्क्रीन पर दिख जाएंगे। अपनी पसंद से एक टॉप-अप का चयन करें, और पेमेंट करें।

कुछ ही समय बाद Free Fire एकाउंट में डायमंड्स जुड़ जाएंगे।


#2 - Codashop

Image via Codashop
Image via Codashop

Codashop डायमंड्स का टॉप-अप करने के लिए फेमस वेबसाइट है। इसमें खिलाड़ियों को डायरेक्ट टेक्स्ट फिल्ड में Free Fire ID डालकर टॉप-अप करना पड़ता है। Codashop से डायमंड्स खरीदने के लिए नीचे दी गई स्टेप्स को फॉलो करें।

स्टेप 1: Codashop की आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के लिए यहां क्लिक करें।

स्टेप 2: उसके बाद Free Fire की बटन पर क्लिक करें, स्क्रीन पर टेक्स्ट फिल्ड में प्लेयर ID डालना होगा।

स्टेप 3: स्क्रीन पर डायमंड्स का रिचार्ज करने के लिए सभी विकल्प खुल जाएंगे। अपनी पसंद से किसी एक टॉप-अप का रिचार्ज करें। कीमत के अनुसार पेमेंट करें।

कुछ ही घंटों में डायमंड्स खिलाड़ी के Free Fire एकाउंट में ट्रांसफर हो जाएंगे।


#3 - SEAGM

Image via SEAGM
Image via SEAGM

SEAGM यह एक टॉप-अप वेबसाइट है, जिसे Sea Gamer Mall के नाम से जानते हैं। यह एक ट्रस्टेड वेबसाइट है जिसे मिलियन खिलाड़ियों के द्वारा उपयोग किया जाता है। SEAGM से डायमंड्स खरीदने के लिए नीचे दी गई स्टेप्स को फॉलो रखें।

स्टेप 1: SEAGM की आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के लिए यहां क्लिक करें।

स्टेप 2: उसके बाद टेक्स्ट फिल्ड में प्लेयर ID या निकनेम डालें। स्क्रीन पर डायमंड्स का टॉप-अप करने के लिए कई सारे विकल्प खुल जाएंगे। अपनी पसंद से किसी एक टॉप-अप का चयन करें।

स्टेप 3: कीमत के अनुसार पेमेंट करें, कुछ ही समय बाद डायमंड्स एकाउंट में जुड़ जाएंगे।

Edited by Sawan E-Sports
Be the first one to comment