Garena Free Fire दुनिया का प्रसिद्व मोबाइल प्लेटफॉर्म पर ऑनलाइन माध्यम से खेले जाने वाला बैटल रॉयल गेम है। लेकिन, कुछ खिलाड़ियों के पास इंटरनेट की दिक्कत होने के कारण बैटल रॉयल गेम्स को नहीं खेल पाते हैं। तो इस आर्टिकल में हम Free Fire की तरह गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध 3 ऑफलाइन गेम्स जिन्हें सस्ते मोबाइल पर खेल सकते हैं बताने वाले हैं।
ये भी पढ़ें:- Free Fire की तरह iOS डिवाइस के लिए 5 शानदार गेम्स के विकल्प
Free Fire की तरह गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध 3 ऑफलाइन गेम्स जिन्हें सस्ते मोबाइल पर खेल सकते हैं
#1 - बैटल रॉयल फायर फाॅर्स फ्री - ऑनलाइन & ऑफलाइन
Free Fire की तरह इस बैटल रॉयल गेम के अंदर 25 खिलाड़ी मैदान पर उतरते हैं, और एक-दूसरे से फाइट करते हैं। ये भी सर्वाइवल गेम है, जिसमें अच्छा प्रदर्शन करके खिलाड़ी गेम के अदंर अनोखे कैरेक्टर्स अनलॉक कर सकते हैं। मनोंरजन करने के लिए काफी अच्छे मोड्स उपलब्ध है। बैटल रॉयल फायर फाॅर्स फ्री को डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें।
#2 - फ्री सर्वाइवल - फायर बैटलग्राउंड्स
इस बैटल रॉयल में खिलाड़ियों को जितने के लिए Free Fire की तरह लास्ट तक सर्वाइव करना पड़ता है। फ्री सर्वाइवल ऑफलाइन माध्यम से रन करने वाला बैटल रॉयल गेम है। इसके आलावा ऑफलाइन मिशन्स पुरे कर सकते हैं। दुश्मनों से फाइट करने के लिए खास हथियार भी मौजूद है। फ्री सर्वाइवल को डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें।
#3 - स्कारफॉल - द रॉयल कॉम्बैट
स्कारफॉल में Free Fire की तरह अच्छे फीचर्स मौजूद है, इस गेम को गूगल प्ले स्टोर पर 4.2 स्टार रेटिंग मिली है। इसके आलावा मिलियन खिलाड़ियों के द्वारा डाउनलोड किया गया है। इस गेम के अंदर हेलीकॉपटर, व्हीकल और गन्स मौजूद है। द रॉयल कॉम्बैट को डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें।
नोट: इस आर्टिकल में ऑफलाइन बैटल रॉयल गेम्स के विकल्प मौजूद है, जिन्हें सस्ते मोबाइल पर डाउनलोड किया जा सकता है।
ये भी पढ़ें:- Free Fire और COD Mobile की तरह 100MB के अंदर 5 शानदार गेम्स के विकल्प