Pets : Free Fire Max विश्व का सबसे पॉपुलर फीचर्स प्रदान करने वाला बैटल रॉयल गेम है। वर्तमान में गेम के अंदर कॉस्मेटिक और अनोखे आइटम का कलेक्शन है। गेमर्स इन आइटम को डायमंड्स के आधार पर खरीद सकते हैं।
हर कोई ग्राउंड पर कैरेक्टर्स और पेट्स का इस्तेमाल करना पसंद करते हैं। स्टोर सेक्शन में कुछ ऐसे पेट्स है, जिन पर डायमंड्स खर्च नहीं करें। खैर, इस आर्टिकल में हम Free Fire Max में 3 पेट्स, जिनका कभी भी इस्तेमाल नहीं करना चाहिए।
Free Fire Max में 3 पेट्स, जिनका कभी भी इस्तेमाल नहीं करना चाहिए
1) Kitty
Free Fire Max में Kitty पेट सबसे पहले जोड़ा गया था। इसमें कोई भी ताकत का चुनाव नहीं किया गया है। अगर इस पेट को मैदान पर इस्तेमाल करते हैं तो किसी भी तरह का फायदा नहीं मिलेगा। इस पेट को खरीदने पर डायमंड्स खर्च नहीं करें। इस पेट की दो स्किन्स और कुछ एक्शन्स मिलते हैं।
2) Mechanical Pup
फ्री फायर मैक्स में गेम के अंदर अलग-अलग तरह के पेट प्रदान किए जाते हैं। Mechanical Pup दिखने में भी उतना खास नहीं है। इसमें किसी भी प्रकार की ताकत का साझा नहीं किया हुआ है। स्टोर में कुछ चुनिंदा पेट्स के एक्शन्स और स्किन्स है जो उतनी खास नहीं है। इस वजह से पेट को खरीदने में डायमंड्स खर्च नहीं करें। क्योंकि, किसी भी प्रकार से फायदा नहीं मिलने वाला है।
3) Night Panther
गेम के अंदर Night Panther रोबोटिक पेट है। इसमें वेट ट्रेनिंग ताकत है जो प्लेयर्स के लिए कुछ फायदा नहीं प्रदान करती है। इस वजह से पेट को परचेस करने से डायमंड्स खर्च होंगे। इसमें भी प्लेयर्स को कुछ एक्शन्स और स्किन्स मिल जाती है।
Free Fire Max में ताकतवर पेट्स को कैसे खरीदें?
स्टेप 1: खिलड़ियों को फ्री फायर मैक्स गेम को ओपन करना होगा। उसके बाद में लॉबी पर लेफ्ट साइड में स्टोर बटन पर टच करें।
स्टेप 2: स्क्रीन पर राइट साइड में मेन्यू दिख जाएगा। पेट वाले बटन पर टच करते ही स्क्रीन पर पेट्स लिस्ट खुल जाएगी।
स्टेप 3: ताकतवर पेट के आधार पर परचेस बटन पर टच करके पेमेंट करें और पेट को अनलॉक करें।