Free Fire India: फ्री फायर इंडिया (Free Fire India) के रिलीज का ऐलान काफी समय पहले हुआ था। इसके बाद से डेवलपर्स ने रिलीज डेट को आगे बढ़ाया है और कुछ खास देखने को नहीं मिला है। अब हर कोई डेवलपर्स के अगले ऐलान का इंतजार कर रहा है। भारतीय वर्जन के रिलीज में इतना समय लगेगा, उसकी उम्मीद किसी को नहीं थी। कुछ बड़े कारण हो सकते हैं, जिनसे डेवलपर्स को गेम लाने में समय लग रहा होगा। इसलिए इस आर्टिकल में हम 3 कारणों के बारे में बात करेंगे, क्यों रिलीज में इतना समय लग रहा है।
3 कारण क्यों Free Fire India के रिलीज में इतना समय लग रहा होगा
1- गेम में बग्स कम नहीं हुए होंगे
भारत के लिए अलग वर्जन बन रहा है। ऐसे में उसके अनुसार फीचर्स को तैयार किया जा रहा है। साफ तौर पर डेवलपर्स चाहेंगे कि भारतीय वर्जन किसी भी दिक्कत या बग के साथ रिलीज नहीं हो। इससे गेम की छवि पर असर पड़ेगा। हो सकता है कि अभी बग्स कम नहीं हुए हो और इसी वजह से इन्हें सही करने में समय लग रहा हो।
2- भारत से जुड़े फीचर्स को जोड़ने में समय लग रहा हो
Free Fire India के ज्यादातर फीचर्स मुख्य वर्जन से ही लिए जाएंगे। इसमें भारत से जुड़े फीचर्स को जोड़ा जाने वाला है। ऐसे में डेवलपर्स को जरूर ही भारतीय फीचर्स को पहले से मौजूद वर्जन में जोड़ने में समय लग रहा होगा।
3- डेवलपर्स द्वारा सही समय का इंतजार किया जा रहा हो
डेवलपर्स जरूर ही गेम को धमाकेदार तरीके से लॉन्च करना चाहेंगे। अभी त्योहारों का समय आ रहा है और ऐसे में डेवलपर्स जरूर ही गेम को ऐसे समय जारी करना चाहेंगे, जब भारत में कोई बड़ा त्योहार चल रहा हो। इससे बहुत हद तक रिलीज खास बन जाएगा।