Characters : Free Fire Max रैंक सिस्टम पर आधारित बैटल रॉयल गेम है। रैंक मैच खेलकर रैंक पॉइंट्स को बड़ा सकते हैं और टियर के आधार पर अनोखे और कॉस्मेटिक फीचर्स को मुफ्त में प्राप्त कर सकते हैं।
गेम के अंदर दो प्रकार के ताकत है। पैसिव एबिलिटी और एक्टिव एबिलिटी वाले कैरेक्टर्स का उपयोग कर सकते हैं। हालांकि, रैंक पॉइंट्स को अर्जित करने के लिए ताकतवर कैरेक्टर्स फायदेमंद होते हैं। खैर, इस आर्टिकल में हम Free Fire Max में 3 शक्तिशाली कैरेक्टर्स, जिनका उपयोग करके रैंक पॉइंट्स बड़ा सकते हैं, नजर डालने वाले हैं।
Free Fire Max में 3 शक्तिशाली कैरेक्टर्स, जिनका उपयोग करके रैंक पॉइंट्स बड़ा सकते हैं
1) K
ताकत : मास्टर ऑफ आल
Free Fire Max में K के अंदर मास्टर ऑफ़ आल ताकत है। ये मैक्सिमम EP को बढ़ाने का कार्य करता है। इसमें दो मोड्स मौजदू है:
- जिउ-जित्सु : यूजर्स को 6 मिटर के अंदर EP की ताकत में 500% का रेट बढ़ेगा।
- साइकोलॉजी : ये हर 2.2 सेकंड्स में 3 EP को बढ़ाएगा।
अगर गेमर्स इन दोनों के बीच में स्विच करते हैं तो तीन सेकंड्स का कुल डाउन है। हर मोड में प्लेयर्स को फायदा मिलेगा।
2) Alok
ताकत : ड्राप द बीट
Free Fire Max में गेम के अंदर Alok में ड्राप द बीट नाम की ताकत है। यह 5 मीटर के दायरे में 10% मूवमेंट स्पीड को बढ़ाता है और 5 HP को बढ़ावा देता है। इस कैरेक्टर का कुल डाउन 70 सेकंड्स का है।
लेवल के आधार पर मूवमेंट स्पीड में परिवर्तन है। लेवल बढ़ने पर 15% मूवमेंट हो जाएगा और 50 सेकंड्स का कुल डाउन है।
3) Dimitri
ताकत : हीलिंग हार्टबीट
Dimitri में हीलिंग हार्टबीट ताकत है। ये 3.5 मीटर का डायमीटर हीलिंग जोन बनाता है। प्लेयर्स को हर सेकंड्स में तीन एचपी मिलेगी। इसमें प्लेयर्स नॉक नहीं हो सकता है। ये ताकत 10 सेकंड्स तक जारी रहती है। इस कैरेक्टर का कुल डाउन समय 85 सेकंड्स का है।
नोट : ऊपर मौजदू कैरेक्टर की जानकारी लेखक के आधार पर दी है।