3 ताकतवर गन्स जो Free Fire MAX में क्लैश स्क्वाड मोड के लिए काफी शानदार मानी जाती है

Free Fire MAX (Image via Garena)
Free Fire MAX (Image via Garena)

Free Fire MAX: फ्री फायर मैक्स (Free Fire MAX) में खिलाड़ियों के द्वारा क्लैश स्क्वाड मोड सबसे ज्यादा खेला जाता है। सभी प्लेयर्स इस मोड में तगड़ा प्रदर्शन करने का प्रयास करते हैं। इसलिए इस आर्टिकल में हम 3 ताकतवर गन्स को लेकर जानकारी देने वाले हैं, जो क्लैश स्क्वाड मोड के लिए काफी शानदार मानी जाती है।

Ad

3 ताकतवर गन्स जो Free Fire MAX में क्लैश स्क्वाड मोड के लिए काफी शानदार मानी जाती है

1) UMP

youtube-cover
Ad

इस बैटल रॉयल गेम में पहले स्थान पर UMP का नाम दर्ज है। यह विरोधियों से चैलेंज लेने के लिए सबसे ताकतवर गन मानी जाती है। इसका उपयोग करके क्लैश स्क्वाड मोड में सबसे ज्यादा किल निकाल सकते हैं। अगर गन के एट्रीब्यूट्स की बात करते हैं, तो इसकी मूवमेंट स्पीड और आर्मर पेनिट्रेशन अच्छा है। यह क्लोज रेंज में सबसे ज्यादा इस्तेमाल की जाती है।


2) M1014

youtube-cover
Ad

इस बैटल रॉयल गेम में क्लोज रेंज में शॉटगन का कोई तोड़ नहीं है। मौजूदा समय में गेम के अंदर कई शक्तिशाली शॉटगन्स के विकल्प मिल जाते हैं। हालांकि, खिलाड़ियों को क्लोज रेंज में M1014 शॉटगन का इस्तेमाल करना चाहिए, जिससे विरोधियों को आसानी से किल कर सकते है। इस शॉटगन का उपयोग करके मैच में जीत दर्ज कर सकते हैं। यह दूसरे राउंड में आसानी से मिल जाएगी।


3) MP40

youtube-cover
Ad

Free Fire MAX में तीसरे स्थान पर MP40 का नाम दर्ज है, जो जबरदस्त SMG गन मानी जाती है। इसका रेट ऑफ फायर उपयोग करके विरोधियों को धराशाई कर सकते हैं। यह क्लैश स्क्वाड मोड के लिए सबसे अच्छा विकल्प मानी जाती है, जिसका उपयोग करके सबसे ज्यादा किल कर सकते हैं। यह क्लच करने में काफी मददगार साबित होती है, जिससे लगातार विरोधियों को नॉक किया जा सकता है।

(नोट: इस आर्टिकल में क्लैश स्क्वाड मोड में शानदार गन्स के ऊपर लेखक ने अपनी राय व्यक्त की है। इस मामले में सभी की पसंद अलग हो सकती है)

Edited by Sawan E-Sports
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications