DIAMONDS : Free Fire Max गेम को 111डॉट्स स्टूडियों ने डेवलप किया है। इस गेम के अंदर हर दो महीने में डेवेलपर लेटेस्ट ओपन बीटा को जोड़ते हैं। गरेना ने आधिकारिक रूप से 31 मई 2023 को लेटेस्ट वर्जन को इन-गेम जोड़ा है।
हालांकि, हर न्यू अपडेट में कॉस्मेटिक फीचर्स और बदलाव देखने को मिलता है। इन-गेम स्टोर से कॉस्मेटिक और आकर्षित इनाम को प्राप्त करने के लिए खिलाड़ियों को गेम की प्रीमियम करेंसी डायमंड्स को खर्च करना पड़ता है। खैर, इस आर्टिकल में हम Free Fire Max में मुफ्त डायमंड्स पाने के 3 फायदेमंद तरीके नजर डालने वाले हैं।
Free Fire Max में मुफ्त डायमंड्स पाने के 3 फायदेमंद तरीके
Free Fire Max गेम की प्रीमियम करेंसी डायमंड्स है जिसका उपयोग करके इन-गेम से किसी भी चीज को खरीद सकते हैं। हालांकि, डायमंड्स को हर कोई नहीं खरीद सकता है। यहां पर मुफ्त में डायमंड्स पाने के लीगल तरीके दिए हैं :
1) गूगल ओपिनियन रिवॉर्ड
Free Fire Max की प्रीमियम करेंसी को मुफ्त में पाने के लिए गूगल ओपिनियन रिवॉर्ड का उपयोग कर सकते हैं। गूगल प्ले स्टोर पर जाकर प्लेयर्स को प्रोफाइल सेट करना पड़ता है। इस ऐप को गूगल के डेवेलपर ने बनाया है। प्लेयर्स गूगल ओपिनियन में सर्वे और टास्क को पूरा करके मुफ्त में डायमंड्स प्राप्त कर सकते हैं।
2) रिडीम कोड्स
फ्री फायर मैक्स में मुफ्त डायमंड्स पाने के लिए रिडीम कोड्स सबसे फायदेमंद तरीके है। इन रिडीम कोड्स से खिलाड़ियों को मुफ्त में पेट्स, गन स्किन, इमोट्स, बंडल, कैरेक्टर्स और डायमंड्स मिलते हैं। एक रिडीम कोड्स में 12 से 16 स्पेशल कैरेक्टर्स होते हैं जिनका उपयोग रिवॉर्ड रिडेम्पशन की आधिकारिक वेबसाइट करना होता है। हर दिन सर्वर के आधार पर डेवेलपर रिडीम कोड्स रिलीज करते हैं। आज के रिडीम कोड्स पाने के लिए यहां पर क्लिक करें।
3) जीपीटी वेबसाइट और ऐप्स
फ्री फायर मैक्स में मुफ्त डायमंड्स पाने के लिए प्लेयर्स जीपीटी वेबसाइट और ऐप्स का उपयोग करके मुफ्त में डायमंड्स और अन्य इनाम प्राप्त कर सकते हैं। इंटरनेट पर खिलाड़ियों को अनेक वेबसाइट और ऐप्स मिल जाते हैं। उनके अंदर खिलाड़ियों को आसान टास्क और सर्वे पुरे करना पड़ता है। तब जाकर मुफ्त में डायमंड्स प्राप्त कर सकते हैं।
नोट : ऊपर दी गई जानकारी राइटर की सलाह के आधार पर दी गई है।