Free Fire Max में 3 रेयर और अनोखे इमोट्स

रेयर और अनोखे इमोट्स (Image via Garena)
रेयर और अनोखे इमोट्स (Image via Garena)

Emotes : Free Fire Max प्ले स्टोर का सबसे पॉपुलर बैटल रॉयल गेम है। हालांकि, Free Fire को भारतीय सरकार ने प्राइवेसी के चलते बैन कर दिया था। इस वजह से भारतीय प्लेयर्स मैक्स वर्जन को खेलना पसंद करते हैं।

ये गेम खिलाड़ियों को रेयर और लैजेंड्री इमोट्स के विकल्प प्रदान करता है। हर कोई जबरदस्त एनीमेशन वाला इमोट खरीदना पसंद करता है। अभी तक डेवेलपर ने अनेक इमोट्स गेम के अंदर प्रदान किए हैं। खैर, इस आर्टिकल में हम Free Fire Max में 3 रेयर और अनोखे इमोट्स चर्चा करने वाले हैं।


Free Fire Max में 3 रेयर और अनोखे इमोट्स

1) Doggie

youtube-cover

एनीमेशन : गेम के अंदर इस इमोट का एनीमेशन ब्राज़ील के प्रसिद्ध मेम पर आधारित किया हुआ है। ये ब्राज़ील का खास डॉग डांस करता है जिसमें Shiba पेट का अहम रोल है।

इस इमोट को गरेना ने अगस्त 2020 में जोड़ा था जो इमोट पार्टी इवेंट की सहायता से प्रदान किया गया था। प्लेयर्स इस इमोट को ड्रा की मदद से प्राप्त कर सकते थे। खिलाड़ियों को सुपर ड्रा का विकल्प प्रदान किया था।


2) Flowers of Love

youtube-cover

एनीमेशन : इस इमोट का एनीमेशन किसी को प्रपोस करना है जो कि घुटने के बढ़ बैठकर हाथ में रोज लेता है।

Flowers of Love जिसे Rose इमोट के नाम से भी जाना जाता है। ये गेम के अंदर फरवरी 2019 में वैलेंटाइन डे पर थीम टॉप-अप इवेंट में जोड़ा गया था। प्लेयर्स इस इमोट को 500 डायमंड्स के टॉप-अप पर खरीद सकते थे।

ये रेयर इमोट हालिया में कुछ समय पहले खिलाड़ियों की मांग पर इवेंट में देखने को मिला था।


3) FFWC Throne

youtube-cover

एनीमेशन : इस इमोट का एनीमेशन काफी रेयर लगता है जो एक राजा की तरह चेयर पर विराजमान होता है जैसे किसी जगह से युद्ध में जीत हासिल की है।

Free Fire Max में गेम के अंदर FFWC सीरीज 2019 में इस इमोट को पेश किया गया था। गेमर्स टॉप-अप इवेंट से Throne इमोट को खरीद सकते थे।

नोट : गरेना ने अभी तक अनेक रेयर और लैजेंड्री इमोट्स जोड़े हैं लेकिन ऊपर दी गई लिस्ट राइटर की सलाह पर आधारित है।

Edited by Sawan E-Sports
App download animated image Get the free App now