Free Fire India: फ्री फायर इंडिया (Free Fire India) की वापसी को लेकर भारत का हर फैन बेसब्री से इतंजार कर रहा है। इस टाइटल को 5 सितंबर को गूगल प्ले स्टोर और एप्पल ऐप स्टोर पर रिलीज किया जाने वाला था लेकिन डेवलपर्स ने गेम की तारीख को आगे बढ़ा दिया था। एक महीने का समय बीत चुका है और गेम की रिलीज डेट का कोई खुलासा नहीं हुआ है। FFI को खास तौर पर भारत के लिए बनाया जा रहा है। इस वजह से गेम की एंट्री पर भारतीय संस्कृति पर आधारित ढेरों रिवॉर्ड्स देखने को मिलने वाले हैं। खैर, इस आर्टिकल में हम 3 रेयर ग्लू वॉल स्किन्स को लेकर बात करने वाले हैं, जो FFI की वापसी पर जोड़ी जा सकती है।
3 रेयर ग्लू वाल स्किन्स जो Free Fire India की वापसी पर जोड़ी जा सकती है
3) Justice Fighter ग्लू वॉल स्किन
Free Fire India की वापसी पर Justice Fighter नाम की जबरदस्त ग्लू वॉल स्किन जोड़ी जा सकती है। यह स्किन भारत के प्रसिद्ध सेलिब्रिटी ऋतिक रोशन पर आधारित है। इस स्किन के सामने खिलाड़ियों को ऋतिक रोशन का चेहरा देखने को मिल जाएगा, जो आपको काफी ज्यादा प्रभावित कर सकता है।
2) Cobra Strike ग्लू वॉल स्किन
Free Fire India की वापसी के साथ Cobra Strike नाम की अनोखी ग्लू वॉल स्किन देखने को मिल सकती है। इस आयटम का इस्तेमाल बैटल रॉयल मोड में सबसे ज्यादा किया जाता है और आसानी से विरोधियों के सामने कवर लगा सकते हैं। इस स्किन के सामने आकर्षित आंखें देखने को मिल जाती है, जो खिलाड़ियों को बहुत ज्यादा प्रभावित करती है।
1) Splash of Colors ग्लू वॉल
Free Fire India की वापसी पर ज्यादातर आयटम्स भारतीय संस्कृति पर शामिल होने वाले हैं। इस वजह से खिलाड़ियों को Splash of Colors नाम की खास ग्लू वॉल स्किन मिल सकती है। यह स्किन Holi के टॉप-अप इवेंट में देखने को मिली थी। इस स्किन के सामने Holi Hai लिखा हुआ दिखाई देता है।
(नोट: इस आर्टिकल में रेयर ग्लू वॉल स्किन्स को लेकर लेखक ने अपनी राय साझा की है। सभी की पसंद ग्लू वॉल के मामले में अलग हो सकती है।)