Free Fire MAX में 3 रेयर ग्लू वॉल स्किन्स

Free Fire MAX (Image via Garena)
Free Fire MAX (Image via Garena)

Free Fire MAX: फ्री फायर मैक्स (Free Fire MAX) बैटल रॉयल गेम्स की लिस्ट में सबसे ज्यादा पसंद किया जाने वाला टाइटल बन चुका है। इसमें खिलाड़ियों को प्रभावित करने वाले फीचर्स और बढ़िया गेमिंग अनुभव मिलता है। हालांकि, डेवलपर्स के द्वारा इवेंट्स के दौरान रेयर और लिजेंड्री ग्लू वॉल स्किन्स पेश की जाती है। मैदान पर ग्लू वॉल का सबसे ज्यादा इस्तेमाल होता है, क्योंकि इसका उपयोग करके तुरंत दुश्मनों के सामने कवर बना सकते हैं। खैर, इस आर्टिकल में हम 3 रेयर ग्लू वॉल स्किन्स की जानकारी देने वाले हैं।

नोट: इस आर्टिकल में ग्लू वॉल स्किन्स किसी क्रम पर आधारित नहीं है। इसमें लेखक ने अपनी राय दी गई है।


Free Fire MAX में 3 रेयर ग्लू वॉल स्किन्स

3) Gold Vault

youtube-cover

Free Fire MAX में Gold Vault ग्लू वॉल सबसे प्रीमियम क्वालिटी की स्किन है। इस स्किन को डेवलपर्स ने एलीट पास में शामिल किया था। हालांकि, ग्लू वॉल स्किन के साथ में खिलाड़ियों को अन्य रेयर चीजें भी प्रदान की गई थी, जिसमें ग्लू वॉल, बैकपैक, पैन, गन और पेट शामिल थे।


2) Death Guardian

youtube-cover

Free Fire MAX में दूसरे नंबर पर Death Guardian ग्लू वॉल स्किन है, जिसे काफी समय पहले टॉप-अप इवेंट के जरिए पेश किया गया था। इस ग्लू वॉल स्किन को 500 डायमंड्स के टॉप-अप पर खरीद सकते थे। इस ग्लू वॉल को गोल्डन कलर से बनाया गया है, जिसके बीच में आकर्षित करने वाला मास्क देखने को मिलता है।


3) Plan Bermuda

Plan Bermuda ग्लू वॉल स्किन (Image via Garena)
Plan Bermuda ग्लू वॉल स्किन (Image via Garena)

Free Fire MAX में Plan Bermuda एक लिजेंड्री ग्लू वॉल स्किन है। इस ग्लू वॉल स्किन को गरेना ने नेटफ्लिक्स की प्रसिद्ध वेब सीरीज Money Heist के साथ कोलैबरेशन पर शामिल किया था। Plan Bermuda ग्लू वॉल स्किन को ब्लैक और रेड कलर के कॉम्बिनेशन से तैयार किया गया था और इसके बीच में हैकर के चेहरे देखने को मिलते हैं, जो खिलाड़ियों को प्रभावित करते हैं।

App download animated image Get the free App now