Free Fire India: फ्री फायर इंडिया (Free Fire India) को कई सारे बदलावों के साथ लाया जाने वाला है। मुख्य वर्जन के मुकाबले भारत में आने वाले गेम में कई चेंज देखने को मिलेंगे। भारत में गेम कई चीज़ों में प्रतिबंध के साथ आ रहा है और इसी वजह बीच में ब्रेक लेने का सुझाव भी गेम को ज्यादा समय खेलने के बाद मिलेगा। कुछ बड़े कारणों से डेवलपर्स ने इसे जोड़ा है। इस आर्टिकल में हम 3 कारणों के बारे में बात करेंगे, जिनके चलते ब्रेक लेने का अलर्ट जोड़ा गया है। 3 कारण क्यों Free Fire India में ब्रेक लेने का सुझाव जोड़ा जा रहा है1- स्वास्थ्य का ध्यान रखा जाए View this post on Instagram Instagram Postभारतीय वर्जन में स्वास्थ्य का ध्यान रखने के लिए ही मुख्य रूप से ब्रेक लेने का सुझाव जोड़ा जा रहा है। ज्यादा समय गेम खेलने से हेल्थ पर असर पड़ता है और इस तरह की नोटिफिकेशन को शामिल करने से खिलाड़ियों को ब्रेक लेने की आदत पड़ जाएगी। इससे गेमप्ले भी बेहतर होगा। 2- ज्यादा समय बर्बाद नहीं होगा View this post on Instagram Instagram Postकई लोग गेम को खाली समय में खेलना पसंद करते हैं और बाकी समय पढाई या नौकरी करते हैं। उन खिलाड़ियों के लिए भारतीय वर्जन में लाया जा रहा है ब्रेक लेने का अलर्ट फायदेमंद रहेगा। इससे उन्हें गेम खेलने की लत नहीं लगेगी और एक समय बाद वो वापस अपने काम में व्यस्त हो जाएंगे। इस हिसाब से देखा जाए तो डेवलपर्स ने काफी अच्छा फैसला किया है। 3- लगातार उत्साह बना रहे View this post on Instagram Instagram Postकई बार खिलाड़ी लगातार गेम खेलते हैं और ज्यादा समय खेलने के बाद फिर गेम बोरिंग होने लगता है। इससे स्वास्थ्य पर असर तो पड़ता ही है लेकिन डेवलपर्स के लिए भी यह चीज़ अच्छी नहीं है। अगर लगातार ब्रेक लेकर खेला जाएगा, तो Free Fire India के प्रति उत्साह भी बढ़ा रहेगा। इससे डेवलपर्स को एक तरह से फायदा है।