Free Fire India: फ्री फायर इंडिया (Free Fire India) के रिलीज का ऐलान 31 अगस्त को प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान किया गया था। इस टाइटल को 5 सितंबर 2023 को लॉन्च किया जाने वाला था लेकिन डेवलपर्स के द्वारा रिलीज डेट को आधिकारिक रूप से आगे बढ़ा दिया गया था। हालांकि, अभी तक गेम की रिलीज को लेकर किसी भी प्रकार की जानकारी सामने नहीं आई है लेकिन गेम की वापसी पर कुछ फीचर्स खिलाड़ियों को परेशान कर सकते हैं। खैर, इस आर्टिकल में हम FFI की वापसी पर 3 चीजों को लेकर बात करेंगे, जिससे खिलाड़ियों को दिक्कत हो सकती है। Free Fire India की वापसी पर 3 चीजें जिससे खिलाड़ियों को दिक्कत हो सकती है1) एक दिन में कम गेम खेल पाएंगे Free Fire India की वापसी पर खिलाड़ियों को "Playtime Limits" का फायदेमंद फीचर देखने को मिलेगा। यह विकल्प खिलाड़ियों को BGMI में भी देखने को मिल जाता है। इस फीचर को गेम के अंदर इस वजह से जोड़ा गया है कि खिलाड़ियों की लत गेम की प्रति कम से कम रहेगी। हम सभी को अच्छे से जानकारी पता है कि यूट्यूबर्स और स्ट्रीमर्स दिन-रात गेम खेलते हैं और यह फीचर उनके लिए समस्या का रूप बन सकता है। 2) एक दिन में कम पैसे खर्च कर पाएंगे? FFI की वापसी पर खिलाड़ियों को "Spending Limits" का अनोखा फीचर प्रदान किया जाएगा। इस विकल्प की मदद से एक दिन में कम से कम डायमंड्स का टॉप-अप कर पाएंगे। आपको बता दें कि गेमर्स एक दिन में सिर्फ 6000 रूपये का टॉप-अप कर सकते हैं। खिलाड़ियों के द्वारा क्रेट ओपनिंग और ढेरों रिवॉर्ड्स खरीदे जाते हैं और ऐसे में डायमंड्स खरीदने पर रोक लगाना बड़ी समस्या का कारण बन सकता है। 3) कम उम्र वाले खिलाड़ियों को माता-पिता से अनुमति लेना होगा View this post on Instagram Instagram Postबैटल रॉयल गेम्स को छोटे बच्चों से लेकर बड़े लोगो के द्वारा खेला जाता है। हालांकि, Free Fire India की वापसी पर खिलाड़ियों को "Age limit" का फीचर मिलेगा। अगर 18 साल की उम्र से कम वाले बच्चे गेम को डाउनलोड करते हैं, तो उन्हें पहले माता-पिता की अनुमति लेना होगा। यह पूरी प्रक्रिया पूरी होने के बाद वेरिफाई किया जाएगा और फिर छोटे बच्चे गेम को खेल पाएंगे।