Free Fire MAX में हर कोई रैंक मोड में बेहतर प्रदर्शन करना चाहता है। क्लैश स्क्वाड और बैटल रॉयल दोनों में ही रैंक सीजन रहता है। कई लोग जल्दी रैंक बढ़ाने में असफल रहते हैं और इसी वजह से यह आर्टिकल उनके लिए बेहतर रहेगा। इस आर्टिकल में हम कुछ शानदार टिप्स के बारे में बात करेंगे, जिन्हें रैंक पुश करने के लिए प्लेयर्स इस्तेमाल कर सकते हैं।
Free Fire MAX में 3 तरीके जिनसे आप तेजी से रैंक पुश कर पाएंगे
3) मैचों के पहले वॉर्मअप करें
आपको हमेशा ही रैंक मैचों में खेलने से पहले हाथ जमाने चाहिए। इसलिए अभ्यास करना जरूर है और ऐसे में आप ट्रेनिंग मोड में जा सकते हैं। इसके अलावा प्लेयर्स अनरैंक मैच भी खेल सकते हैं। इससे भी फायदा हो सकता है क्योंकि हाथ सेट हो जाते हैं।
2) सोलो मोड में खेलने के बजाय डुओ या स्क्वाड मैच ट्राय करें
सोलो मोड में सफलता हासिल करना मुश्किल रहता है क्योंकि एक गलती के कारण आप मैच से बाहर हो सकते हैं और इसमें रिवाइव का विकल्प नहीं रहता है। डुओ या स्क्वाड मोड में आपको दोस्तों का साथ मिल जाता है। समय आने पर वो आपकी मदद कर सकते हैं।
3) सही कैरेक्टर और पेट चुनें
हमेशा ही प्लेयर्स को Free Fire MAX में कैरेक्टर्स और पेट्स पर ध्यान देना चाहिए। दोनों के पास ताकत रहती है और इनकी ताकत का सही तरह से इस्तेमाल करके आप सर्वाइव करके रैंक बढ़ा सकते हैं। K, Alok, Dimitri, Skyler, A124 और अन्य कैरेक्टर्स उपयोगी रह सकते हैं। साथ ही कुछ कैरेक्टर्स भी जबरदस्त हैं।
(नोट: इस आर्टिकल में खेलने के तरीके को लेकर लेखक ने अपनी राय दी है। सभी की पसंद जरूर थोड़ी अलग रह सकती है।)