Free Fire MAX में 3 भरोसेमंद तरीके जिनसे मुफ्त में डायमंड्स हासिल किए जा सकते हैं

Free Fire MAX image via ff.garena.com
Free Fire MAX image via ff.garena.com

Free Fire MAX में डायमंड्स मुफ्त में नहीं मिलते हैं और आपको पैसे खर्च करके इनाम हासिल कर सकते हैं। कुछ ऐसे तरीके हैं जिनसे खिलाड़ी मुफ्त में डायमंड्स हासिल कर सकते हैं लेकिन इन चीज़ों में मेहनत लगती है। इसलिए इस आर्टिकल में हम 3 भरोसेमंद तरीकों के बारे में बात करेंगे जिनसे आप मुफ्त में डायमंड्स पा सकते हैं।


Free Fire MAX में 3 भरोसेमंद तरीके जिनसे मुफ्त में डायमंड्स हासिल किए जा सकते हैं

3) Swagbucks

Swagbucks एक प्रसिद्ध GPT ऐप है (Image via Swagbucks)
Swagbucks एक प्रसिद्ध GPT ऐप है (Image via Swagbucks)

GPT वेबसाइट का उपयोग करके आप डायमंड्स पा सकते हैं। दरअसल, Swagbucks इसके लिए एक अच्छा विकल्प है। आपको इस ऐप में कुछ आसान टास्क करने पर SB मिलता है और आप बाद में इसे रिडीम करते हुए ढेरों शानदार इनाम पा सकते हैं। इसमें टास्क के रूप में सर्वे और अन्य चीज़ें रहती हैं।


2) Booyah

Booyah ऐप को Free Fire MAX में डायमंड्स के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है (Image via Google Play Store)
Booyah ऐप को Free Fire MAX में डायमंड्स के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है (Image via Google Play Store)

Booyah को असल में Garena ने खुद बनाया है और यहां से आपको मुफ्त में डायमंड्स मिल सकते हैं। दरअसल, इस ऐप में कई इवेंट्स आते रहते हैं और आप उनमें हिस्सा लेकर कई शानदार चीज़ें हासिल कर सकते हैं। कई बार इनाम के तौर पर डायमंड्स या गिफ्ट कार्ड्स भी दिए गए हैं।


1) Google Opinion Rewards

Google Opinion Rewards एक शानदार विकल्प माना जा सकता है (Image via Google Play Store)
Google Opinion Rewards एक शानदार विकल्प माना जा सकता है (Image via Google Play Store)

Google Opinion Rewards के अंदर ढेरों सर्वे रहते हैं और आप उनके हिस्सा लेकर प्ले क्रेडिट्स कमा सकते हैं। सर्वे काफी ज्यादा आसान रहते हैं और क्रेडिट्स मिलने के बाद आपको सिर्फ Free Fire MAX में जाकर डायमंड्स की खरीदी प्ले क्रेडिट्स की मदद से कर सकते हैं।

नोट: इस आर्टिकल में लेखक ने अपनी राय दी है। सभी की पसंद डायमंड्स पाने को लेकर अलग रह सकती है।

Edited by Ujjaval E-Sports
App download animated image Get the free App now