Trusted Ways Get Free Diamonds: फ्री फायर मैक्स (Free Fire MAX) की इन गेम करेंसी डायमंड्स हैं और उन्हें हासिल करने के लिए पैसे खर्च करने पड़ते हैं। कुछ खिलाड़ी पैसे नहीं बिगड़ना चाहते और इन्हें मुफ्त में क्लेम करना चाहते हैं। इस आर्टिकल में हम उन खिलाड़ियों के लिए तीन भरोसेमंद रास्ते लेकर आए हैं, जिनसे मुफ्त डायमंड पा सकते हैं।
Free Fire MAX में मुफ्त डायमंड पाने के लिए 3 सबसे भरोसेमंद और आसान रास्ते
1- रिडीम कोड
Free Fire MAX में मुफ्त डायमंड और अन्य इनाम पाने के लिए रिडीम कोड से अच्छा कोई भी विकल्प नहीं है। इन कोड को डेवलपर्स द्वारा बनाया और लाइव स्ट्रीम समेत सोशल मीडिया पर रिलीज किया जाता है। कोड का सही उपयोग आपको ढेरों चीज़ें हासिल करना का मौका देता है। इन रिडीम कोड में कई इनाम मौजूद रहते हैं।
2- गूगल ओपिनियन रिवॉर्ड
गूगल ओपिनियन रिवॉर्ड एक लोकप्रिय ऐप है, जिसे गूगल ने तैयार किया है। यह भरोसेमंद वेबसाइट है, जहां आप सर्वे करके बेहतरीन चीज़ें पा सकते हैं। आपको बता दें कि गूगल ओपिनियन रिवॉर्ड में समय-समय पर सर्वे आते हैं और उन्हें पूरा करने पर प्ले क्रेडिट्स मिलते हैं। आप उन्हें हासिल करके जमा कर सकते हैं और फिर खरीदी करते समय उपयोग कर सकते हैं।
3- कस्टम रूम और गिवअवे
इंस्टाग्राम पेज और यूट्यूब चैनल द्वारा कस्टम रूम का आयोजन कराया जाता है। इसमें अलग-अलग टीमें हिस्सा लेती हैं और जीतने वाली टीम को इनाम मिलते हैं। कई बार इनाम के तौर पर पैसे, तो कई बार डायमंड होते हैं। आप इसके द्वारा मुफ्त में डायमंड पा सकते हैं। इसके साथ ही गिवअवे का आयोजन भी कंटेंट क्रिएटर्स द्वारा कराया जाता है। यह भी मुफ्त डायमंड पाने का अच्छा विकल्प है।
(नोट: खिलाड़ियों को डायमंड जनरेटर वेबसाइट से हमेशा ही दूर रहना चाहिए। यह चीज़ आपको काफी ज्यादा नुकसान पहुंचा सकती है।)