Free Fire MAX: फ्री फायर मैक्स (Free Fire MAX) की इन-गेम करेंसी डायमंड्स हैं और इन्हें खर्च करके आप गेम में ढेरों बेहतरीन आयटम्स प्राप्त कर सकते हैं। इन सभी चीज़ों के बावजूद हर कोई डायमंड्स खरीदने में सक्षम नहीं रहता है। उन खिलाड़ियों के पास मुफ्त में डायमंड्स पाने का भी विकल्प है। मुफ्त इन-गेम करेंसी पाने में आपको काफी मेहनत करेगी। इस आर्टिकल में हम मुफ्त डायमंड्स पाने के लिए 3 सबसे अच्छे तरीकों के बारे में बात करेंगे।
Free Fire MAX में 3 भरोसेमंद तरीके जिनसे डायमंड्स को मुफ्त में पाया जा सकता है
1- Google Opinion Rewards
Google Opinion Rewards ऐप को काफी ज्यादा स्पन्द किया जाता है। यह एक भरोसेमंद विकल्प है क्योंकि इसे गूगल ने बनाया हुआ है। इसमें कुछ आसान सर्वे आते हैं और उन्हें पूरा करके आप मुफ्त में प्ले क्रेडिट्स पा सकते हैं। थोड़े क्रेडिट्स जमा करने के बाद आप उन्हें Free Fire MAX में डायमंड्स खरीदने के लिए उपयोग कर सकते हैं।
2- Swagbucks
Swagbucks काफी जबरदस्त GPT वेबसाइट है। इसपर अकाउंट बनाकर आप जबरदस्त इनाम पा सकते हैं और गिफ्ट कार्ड्स पा सकते हैं। इस वेबसाइट में सर्वे, सवाल-जवाब, डेली सर्च और अन्य तरीकों से क्रेडिट्स कमा कस्ते हैं। बाद में उन्हें रिडीम करके डायमंड्स खर्च कर सकते हैं। हर देश के हिसाब से निकासी की सीमा अलग रह सकती है।
3- Poll Pay
Poll Pay काफी जबरस्दत GPT ऐप है। यह Swagbucks की तरह ही है। इस ऐप भी आपको सर्वे करने पर इनाम मिलते हैं। अच्छी बात यह है कि सर्वे के अलावा भी कुछ शानदार टास्क यहां पर दिए गए हैं।
(नोट: डायमंड्स जनरेटर्स का उपयोग नहीं करें, क्योंकि यह नकली होते हैं और इससे अकाउंट बैन होने का भी खतरा होता है।)