Free Fire Max में कॉस्मेटिक और अनोखे इनाम की काफी ज्यादा डिमांड की जाती है। इस वजह से इन-गेम स्टोर से अनोखे और लेजेंड्री इनाम प्राप्त करने के लिए प्लेयर्स मुफ्त में डायमंड्स पाने के तरीके खोजते रहते हैं। अगर डायमंड्स को खरीदना होता है तो प्लेयर्स को अपने जेब से पैसे खर्च करना पड़ता है।
हालांकि, हर कोई गेमर्स डायमंड्स को खरीदने के लिए भारतीय पैसे खर्च नहीं कर सकता है। इसलिए, इस आर्टिकल में हम Free Fire Max में भारतीय खिलाड़ियों के लिए मुफ्त डायमंड्स पाने के 3 भरोसेमंद विकल्प बताने वाले हैं।
Free Fire Max में भारतीय खिलाड़ियों के लिए मुफ्त डायमंड्स पाने के 3 भरोसेमंद विकल्प
Redeem codes
रिडीम कोड्स का उपयोग करके फ्री फायर मैक्स के अंदर मौजदू अनोखे और लेजेंड्री इनाम को प्राप्त किया जा सकता है। ये रिडीम कोड्स स्पेशल वर्ड से बेन होते हैं। एक रिडीम कोड में 12 से 16 कैरेक्टर्स होते हैं। प्लेयर्स इन रिडीम कोड का यूज रिवॉर्ड रिडेम्पशन वेबसाइट पर करते हैं। इसके आलावा रिडीम कोड्स सिमित समय के लिए होते हैं। अगर एक्सपायर होने के बाद और कोड का उपयोग करने के बाद यूज किया जाता है तो स्क्रीन पर एरर देखने को मिल सकता है।
Booyah
Free Fire Max में फ्री डायमंड्स पाने के लिए बूयाह ऐप सबसे बेहतरीन विकल्प है। इस एप्लिकेशन को गरेना के डेवेलपर ने 2019 में लॉन्च किया था। प्लेयर्स एंड्रॉइड और iOS दोनों डिवाइस में इसे डाउनलोड कर सकते हैं।
प्लेयर्स को इस एप्लिकेशन में इवेंट और मिशन मिलते हैं। इन सभी को पूरा करके कॉस्मेटिक, इमोट, गिफ्ट कार्ड और अन्य इनाम को आसानी से प्राप्त कर सकते हैं।
In-game events
Free Fire Max के डेवेलपर गेम के अंदर इवेंट प्रदान करते रहते हैं। इन इवेंट में प्लेयर्स को एक आसान टास्क दी जाती है। इन टास्क और मिशन को पूरा करके मुफ्त में लेजेंड्री और रेयर इनाम को जीता जा सकता है। वर्तमान में कॉल बैक फ्रेंड इवेंट को शामिल किया है जो 27 तारीख को समाप्त हो जाएगा। प्लेयर्स फ्रेंड को लिंक सेंड करके डायमंड्स फ्री में प्राप्त कर सकते हैं।