DIAMONDS : Free Fire Max विश्व का लोकप्रिय बैटल रॉयल गेम है जिसे करोड़ों खिलाड़ियों के द्वारा डाउनलोड किया गया है। इस टाइटल में खिलाड़ियों को कॉस्मेटिक और अनोखी चीजें देखने को मिल जाती है।
अगर खिलाड़ियों को इन-गेम स्टोर से किसी भी प्रकार का आइटम खरीदना है। उन्हें गेम की प्रीमियम करेंसी डायमंड्स को खर्च करना पड़ता है। हर कोई डायमंड्स नहीं खरीद सकता है। इसलिए, प्लेयर्स मुफ्त में डायमंड्स प्राप्त करने के तरीके खोजते रहते हैं।
Free Fire Max में मुफ्त डायमंड्स पाने के 3 भरोसेमंद तरीके
1) गूगल ओपिनियन रिवॉर्ड
Free Fire Max में मुफ्त डायमंड्स पाने के लिए खिलाड़ियों को गूगल ओपिनियन रिवॉर्ड का इस्तेमाल करना चाहिए। प्लेयर्स गूगल प्ले स्टोर पर जाकर आसानी से एप्लिकेशन को डाउनलोड कर सकते हैं। महत्वपूर्ण जानकरी डालकर प्रोफाइल सेट करें।
सर्वें, टास्क और कार्य को पूरा करके गिफ्ट कार्ड और क्रेडिट्स प्राप्त कर सकते हैं। उसके बाद में मुफ्त डायमंड्स प्राप्त कर सकते हैं।
2) रिडीम कोड्स
Free Fire Max में मुफ्त डायमंड्स पाने के लिए खिलाड़ियों को रिडीम कोड्स का इस्तेमाल करना चाहिए। डेवेलपर के द्वारा हर दिन सर्वर के आधार पर रिडीम कोड्स रिलीज किये जाते हैं। एक रिडीम कोड में कुल 12 से 16 स्पेशल कैरेक्टर्स होते हैं। प्लेयर्स कोड का इस्तेमाल रिवॉर्ड रिडेम्पशन की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर कर सकते हैं। इसमें खिलाड़ियों को डायमंड्स और कॉस्मेटिक आइटम मिलते हैं।
3) OB40 एडवांस सर्वर
फ्री फायर मैक्स में गेम के अंदर OB40 अपडेट का एडवांस सर्वर रिलीज होने वाला है। डेवेलपर ने टाइमलाइन जारी की है। 19 मई से 29 मई तक सर्वर लाइव होगा। गेमर्स एक्टिवेशन कोड के माध्यम सर्वर को एक्सेस कर सकते हैं।
अगर गेमर्स सर्वर में बग, ग्लिच और अन्य समस्या को ढूढंते हैं। उन्हें डेवेलपर के द्वारा रिवॉर्ड के तोर पर अनलिमिटेड डायमंड्स मिलते हैं।
नोट : इस आर्टिकल में दी गई जानकारी राइटर के आधार पर है।