Free Fire MAX में 3 अनोखे इमोट्स जिन्हें स्टोर में जाकर खरीद सकते हैं

Free Fire MAX (Image via Garena)
Free Fire MAX (Image via Garena)

Free Fire MAX: फ्री फायर मैक्स (Free Fire MAX) में इमोट गेम का दिलचस्प आयटम माना जाता है। डेवलपर्स के द्वारा समय-समय पर इवेंट्स में लिजेंड्री और रेयर इमोट्स शामिल किए जाते हैं। इसलिए इस आर्टिकल में हम 3 अनोखे इमोट्स को लेकर बात करेंगे, जिन्हें स्टोर में जाकर खरीद सकते हैं।


Free Fire MAX में 3 अनोखे इमोट्स जिन्हें स्टोर में जाकर खरीद सकते हैं

3) Dribble King इमोट

youtube-cover

Driblle King इमोट को काफी समय पहले गेम के अंदर जोड़ा गया था। यह स्टोर सेक्शन में मौजूद है, जिसे 599 डायमंड्स की कीमत पर खरीद सकते हैं। इस इमोट का एनिमेशन खिलाड़ियों को प्रभावित करता है। Driblle King का उपयोग करते हैं, तो कैरेक्टर फुटबॉल को अनोखे स्टाइल में अपने दोनों पैरों के बीच से निकालता है और ऊपर ड्रैगन का अनोखा इफेक्ट देखने को मिलता है, जिसे मैच जीतने के बाद इस्तेमाल कर सकते हैं।


2) All in Control इमोट

youtube-cover

इस बैटल रॉयल गेम में दूसरे नंबर पर All in Control इमोट का नाम दर्ज है, जिसे लगभग 2 वर्ष पहले इमोट पार्टी इवेंट में जोड़ा गया था। इस इमोट को स्टोर में जाकर खरीद सकते हैं, जिसकी कीमत 599 डायमंड्स हैं। इस इमोट का उपयोग करते हैं, तो कुल 7 पेज खुलते हैं। हर पेज से Booyah! का अक्षर बनता है, जो प्रभावित करने वाला दिखता है।


1) Debugging इमोट

youtube-cover

Free Fire MAX में Debugging गेम का दिलचस्प इमोट है। इस इमोट को लगभग 2 वर्ष पहले जोड़ा गया था। स्टोर सेक्शन से Debugging इमोट को 599 डायमंड्स में खरीद सकते हैं। इस इमोट का उपयोग करते हैं, तो चार ड्रोन अलग-अलग एनिमेशन के साथ तरंग निकालते हैं, जो अनोखा लुक प्रदान करता है।

(नोट: इस आर्टिकल में स्टोर सेक्शन में मौजूद अनोखे इमोट्स को लेकर लेखक ने अपनी राय साझा की है। इस मामले में सभी की पसंद अलग हो सकती है।)

Edited by Ujjaval E-Sports
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications