Free Fire MAX में 3 अनोखे मैजिक क्यूब बंडल्स 

Free Fire MAX (Image via Garena)
Free Fire MAX (Image via Garena)

Free Fire MAX: फ्री फायर मैक्स (Free Fire MAX) में शुरुआत से ही कैरेक्टर्स का महत्व रहा है। गेम में दो प्रकार के कैरेक्टर्स मिल जाते हैं, जिसमें मेल और फीमेल उपलब्ध है। सभी प्लेयर्स अपने कैरेक्टर्स को अनोखा और रेयर दिखाने के लिए बेहतरीन आउटफिट का इस्तेमाल करना पसंद करते हैं। डेवलपर्स खिलाड़ियों को लक रॉयल, इवेंट्स और कोलैबरेशन के दौरान लिजेंड्री बंडल्स प्रदान करते हैं। हालांकि, इन सभी में खिलाड़ियों को डायमंड्स करेंसी खर्च करना पड़ता है।

आपको बता दें, डेवलपर्स के द्वारा गेम के अंदर फायदेमंद सेक्शन प्रदान किया गया है, जिसे मैजिक क्यूब के नाम से जानते हैं। इस सेक्शन में खिलाड़ियों को जबरदस्त बंडल्स मिलते हैं। खैर, इस आर्टिकल में हमारे द्वारा 3 अनोखे बंडल्स की जानकारी दी गई है।


Free Fire MAX में 3 अनोखे मैजिक क्यूब बंडल्स

1) Lawless Bandit बंडल

Lawless Bandit बंडल (Image via Garena)
Lawless Bandit बंडल (Image via Garena)

Free Fire MAX में फीमेल कैरेक्टर के लिए Lawless Bandit बंडल बेहतरीन विकल्प है। इस आउटफिट का कलर ब्लैक है, जिसमें स्काई-ब्लू की शानदार लाइन देखने को मिलती है। सभी फैंस इस बंडल की काफी मांग करते हैं, जिसमें कुल 6 आइटम देखने को मिल जाते हैं:

  • Lawless Bandit बंडल (टॉप)
  • Lawless Bandit बंडल (बॉटम)
  • Lawless Bandit बंडल (जूते)
  • lawless Bandit बंडल (हेड)
  • Lawless Bandit बंडल (मास्क)
  • Lawless Bandit बंडल (फेसपेंट)

2) Yokai Soulseeker बंडल

Yokai Soulseeker बंडल (Image via Garena)
Yokai Soulseeker बंडल (Image via Garena)

Free Fire MAX में Yokai Soulseeker बंडल फीमेल कैरेक्टर के लिए बनाया गया है। इस बंडल में खिलाड़ियों को अनेक कलर कॉम्बिनेशन दिख जाता है, जो खिलाड़यों को आकर्षित करता है। इस बंडल में कुल 5 आइटम देखने को मिलते हैं:

  • Yokai Soulseeker बंडल (टॉप)
  • Yokai Soulseeker बंडल (बॉटम)
  • Yokai Soulseeker बंडल (जूते)
  • Yokai Soulseeker बंडल (हेड)
  • Yokai Soulseeker बंडल (फेसपेंट)

3) Bandit बंडल

Bandit बंडल (Image via Garena)
Bandit बंडल (Image via Garena)

Free Fire MAX में इस बंडल को पूरी तरह ब्लैक कलर से बनाया गया है, जो आर्मी के आउटफिट पर आधारित है। इस आउटफिट के मेल और फीमेल दोनों वर्जन देखने को मिल जाते हैं। इसमें कुल 4 आइटम मौजूद हैं:

  • Bandit बंडल (मास्क)
  • Bandit बंडल (टॉप)
  • Bandit बंडल (बॉटम)
  • Bandit बंडल (जूते)

(नोट: इस आर्टिकल में मैजिक क्यूब बंडल्स की जानकारी लेखक ने अपनी राय पर दी है। सभी खिलाड़ियों की पसंद अलग होती है।)

Edited by Ujjaval E-Sports
App download animated image Get the free App now