Free Fire में कई सारे शानदार आयटम्स और चीज़ें मौजूद हैं। आप डायमंड्स की मदद से इन्हें खरीद सकते हैं। हालांकि, डायमंड्स मुफ्त में उपलब्ध नहीं होते हैं। आपको पैसों से इसे खरीदना पड़ता है। हालांकि, काफी लोग इसमें सक्षम नहीं रहते हैं और मुफ्त में डायमंड्स पाने के तरीकों के बारे में सोचते हैं। इस आर्टिकल में हम मुफ्त Free Fire डायमंड्स पाने के 3 सबसे अच्छे और भरोसेमंद तरीकों के बारे में बात करेंगे।
3 तरीके जिनसे आप Free Fire के डायमंड्स मुफ्त में हासिल कर सकते हैं
#1 - Google Opinion Rewards
Google Opinion Rewards एक भरोसेमंद वेबसाइट है। आपको यहां छोटे और आसान सर्वे करने होते हैं। इसके बदले आपको प्ले क्रेडिट मिलता है और उनका इस्तेमाल करते हुए आप Free Fire डायमंड्स हासिल कर सकते हैं। इसमें सर्वे मिलने में जरूर थोड़ा समय लगता है लेकिन यह सबसे बेहतर तरीका है।
#2 - GPT ऐप या वेबसाइट्स
GPT (Get Paid To) ऐप्स और वेबसाइट्स की मदद से आपको जबरदस्त फायदा मिल सकता है। आप यहां कुछ टास्क और सर्वे करते हुए मुफ्त में इनाम का सकते हैं और फिर उन्हें रिडीम करते हुए डायमंड्स खरीद सकते हैं।
#3 - गिवअवे और कस्टम रूम्स
खिलाड़ी गिवअवे या कस्टम रूम्स में हिस्सा लेकर मुफ्त में Free Fire के डायमंड्स पा सकते हैं। आप गिवअवे में हिस्सा ले सकते हैं और अगर किस्मत रही तो आपको जीत मिल सकती है। सतह ही कई इंस्टाग्राम पेज और यूट्यूबर्स कस्टम रूम्स का आयोजन करते हैं और विजेता को डायमंड्स इनाम में देते हैं। आप उनमें भी हिस्सा ले सकते हैं।
ध्यान रखने वाली बात यह है कि आपको किसी भी गलत टूल या डायमंड्स जनरेटर्स का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए। यह लीगल नहीं है और आपका एकाउंट हमेशा के लिए बैन हो जाएगा।