Ways Get Win Ranked Mode: फ्री फायर मैक्स (Free Fire MAX) में क्लैश स्क्वाड और बैटल रॉयल मोड काफी लोग खेलते हैं। रैंक मोड में हर कोई अच्छा प्रदर्शन करना चाहता है और इस मामले में कुछ चीजें आपके लिए फायदेमंद रह सकती हैं। इस आर्टिकल में हम 3 तरीकों के बारे में बात करेंगे, जिनसे Free Fire MAX के रैंक मोड में जीत दर्ज की जा सकती है।
(नोट: इस आर्टिकल में खेलने के तरीके को लेकर लेखक ने अपनी राय दी है। सभी की पसंद इस मामले में अलग हो सकती है।)
3 तरीके जिनसे Free Fire MAX के रैंक मोड में जीत दर्ज की जा सकती है
1- सेंसिटिविटी सेटिंग्स में बदलाव करके
सेंसिटिविटी सेटिंग में बदलाव करके रैंक मोड में जीत दर्ज करना सबसे अच्छा तरीका है। इससे स्क्रीन की मूवमेंट पर फर्क पड़ता है। आप तेजी से आगे जा सकते हैं और स्कोप को कंट्रोल कर सकते हैं। सेंसिटिविटी सेटिंग के बहुत सारे विकल्प हैं और यह हर डिवाइस के हिसाब से अलग रह सकती है।
2- लूट पर पहले ध्यान दें
Free Fire MAX में लूट का काफी अहम किरदार रहता है। आप हमेशा ही अच्छी लूट हासिल करेंगे, तो ही जीत दर्ज करेंगे। अगर आप लूट पर ध्यान नहीं देंगे, तो फिर किसी तरह का फायदा देखने को नहीं मिलेगा। इसी वजह से लूट में बदलाव करना अहम होगा।
3- कैरेक्टर का चुनाव
कैरेक्टर का सही चुनाव आपकी जीत में अहम किरदार निभा सकता है। रैंक मोड खेलने से पहले कैरेक्टर चुनना जीत की ओर पहला कदम उठाने का सही तरीका होगा। गेम में 50 से ज्यादा कैरेक्टर हैं। आपको अपने खेलने के तरीके के अनुसार आक्रमक या शांत कैरेक्टर का चुनाव करना होगा।
गरेना फ्री फायर मैक्स से जुड़ी खबरें और इवेंट्स को लेकर अपडेट्स आप यहां पा सकते हैं।