Free Fire Max में SK Sabir Boss की तरह 30 जबरदस्त निकनेम

SK Sabir Boss की तरह 30 जबरदस्त निकनेम (Image via Garena)
SK Sabir Boss की तरह 30 जबरदस्त निकनेम (Image via Garena)

Names : Free Fire Max में पिछले कुछ सालों में गेमिंग कम्युनिटी को काफी ग्रोथ मिलती है। वर्तमान में फ्री फायर मैक्स को करोड़ों खिलाड़ियों के द्वारा गूगल प्ले स्टोर पर डाउनलोड किया गया है। इस गेम के अनेक कंटेंट क्रिएटर भी मौजदू है जो हर दिन लाइव स्ट्रीम और मजेदार कंटेंट उनके आधिकारिक चैनल पर अपलोड करते हैं। SK Sabir Gaming को सबसे ज्यादा पसंद किया जाता है। इस यूट्यूबर को फॉलो करने का सबसे बड़ा कारण स्टाइलिश और अनोखा Sᴋ᭄Sᴀʙɪʀᴮᴼˢˢ नाम है। इस आर्टिकल में हम Free Fire Max में SK Sabir Boss की तरह 30 जबरदस्त निकनेम नजर डालने वाले हैं।


Free Fire Max में SK Sabir Boss की तरह 30 जबरदस्त निकनेम

नीचे दी गई लिस्ट में से नेम का चयन करें (Image via Garena)
नीचे दी गई लिस्ट में से नेम का चयन करें (Image via Garena)

Free Fire Max में नीचे दी गई निकनेम लिस्ट में से नेम का यूज कर सकते हैं:

1) Ɠąղցʂէҽɾ

2) ░K░I░N░G░

3) ŦﺂRۼ

4) ꧁₲Đ꧂

5) jⱥx

6) ϟ BOSS ϟ

7) 『丹 乙 モ』

8) ηєт™

9) ρhõპῆἶჯ

10) ๏שєг

11) Bad ᴮᴼᵞ᭄〆

12) 乃尺oズ乇

13) Ж €v£n Ж

14) Iamᴮᴼˢˢ

15) ѫапё

16) MƦ.ƤЄƦƑЄƇƬ

17) $torϻ

18) ωi͛ηᖙ

19) A*-*A

20) ◤C R I M I N A L◥

21) ΩΣΞᏳΔ

22) C͢͢͢øˡˡa†eraL

23) ★ᴋɪʟʟᴇʀ々

24) やhântøm

25) Gᴀɴɢsᴛᴇʀ᭄⁰⁰⁹

26) ᗯᎥᑎᗪ

27) БΞSΓ

28) ⒷⓄⓈⓈ

29) M̷O̷N̷S̷T̷E̷R̷

30) ▄︻BOT═

प्लेयर्स ऊपर लिस्ट में से किसी भी नेम का चयन करके गेम के अंदर यूज कर सकते हैं। अगर स्क्रीन पर एरर देखने को मिलता है तो सिर्फ 12 कैरेक्टर्स का यूज कर सकते हैं।


Free Fire Max में नेम को कैसे बदल सकते हैं?

प्लेयर्स प्रोफाइल को अनोखे और स्टाइलिश बनाने के लिए ऊपर मौजदू तरीके से नेम प्राप्त कर सकते हैं और उस नेम को गेमर्स नीचे दी गई सलाह से नेम को सेट कर सकते हैं :

  • ree Fire Max गेम को ओपन करें। उसके बाद में लॉबी स्क्रीन खुल जाएगी।
  • खिलाड़ियों को लेफ्ट साइड प्रोफाइल बटन पर टच करना होगा।
  • गेमर्स की स्क्रीन पर नेम खुल जाएगा।
  • एडिट वाली बटन पर क्लिक करें। न्यू नेम के लिए पूछा जाएगा।
  • उसके बाद में गेमर्स नेम को टाइप करके सेट कर सकते हैं।
Edited by Sawan E-Sports
App download animated image Get the free App now