Free Fire MAX में गिल्ड के लिए मौजूद 30 सबसे ज्यादा शानदार और अनोखे नाम

Free Fire MAX Image Credit ff.garena.com
Free Fire MAX Image Credit ff.garena.com

Free Fire MAX: फ्री फायर मैक्स (Free Fire MAX) में गिल्ड का काफी अनोखा विकल्प मिल जाता है। आप खुद की गिल्ड बना सकते हैं या किसी गिल्ड में जुड़ सकते हैं। इसके साथ आप शानदार इनाम पा सकते हैं और टूर्नामेंट्स में भी हिस्सा ले सकते हैं। अगर आप गिल्ड तैयार करते हैं, तो फिर आपको अनोखे नामों की जरूरत होगी। इस आर्टिकल में हम गिल्ड के लिए मौजूद 30 सबसे स्टाइलिश नामों के बारे में बात करेंगे।


Free Fire MAX में गिल्ड के लिए मौजूद 30 सबसे ज्यादा शानदार और अनोखे नाम

साधारण कीबोर्ड में अनोखे फोंट्स और सिम्बॉल्स के विकल्प नहीं मिलते हैं। इसी कारण आपको स्टाइलिश नाम बनाने के लिए fancytexttool.com और fancytextguru.com जैसी वेबसाइट्स का उपयोग करना चाहिए। अगर आपको तैयार नाम चाहिए, तो फिर आप नीचे दिए गए विकल्पों का इस्तेमाल कर सकते हैं:

#1 •𝚃𝚑𝚎 𝙴𝚖𝚙𝚒𝚛𝚎•

#2 -𝕻𝖔𝖎𝖘𝖔𝖓-

#3 𝓘𝓿𝔂

#4 ༺𝙈𝙖𝙨𝙩𝙚𝙧𝙨༻

#5 ᗪᗝᗰᎥᑎᗩ丅ᗝᖇᔕ

#6 _🄵🄴🄰🅁🄻🄴🅂🅂_

#7 山卂尺千卂尺乇

#8 ǤĦØỮŁŞ

#9 𝚂̷𝚘̷𝚕̷𝚍̷𝚒̷𝚎̷𝚛̷𝚜̷

#10 ꧁★ʟɛօ★꧂

#11 *ᏉᎧᎥᎴ*

#12

#13 𓂀ƊƛƦƘ𓂀

#14 ××丅ᖇᗩǤᎥᑕ××

#15 ᑕᕼᗩᗰᑭᔕジ

#16 𒆜🅴🆇🆃🆁🅴🅼🅴𒆜

#17 ⠂PДIИ⠐

#18 Vσσԃσσ

#19 𝔊𝔯𝔦𝔣𝔣𝔦𝔫卍

#20 LУИЖ

#21 ༒ꁝꏂ꒒꒒༒

#22 ~S𝚌ᵣₑₐᗰ~

#23 -S͢t͢o͢n͢e͢s͢-

#24 Ł€ØƤΔŘĐŞ

#25 𝔇𝔯𝔞𝔠𝔬𝔫𝔦𝔞𝔫×

#26 ★𝙷𝚎𝚛𝚌𝚞𝚕𝚎𝚜

#27 ƔƖƠԼЄƝƬ!!

#28 Eɱρƚιɳҽʂʂ

#29 ᗷᖇᗝᛕᗴᑎ☬

#30 𝕮𝖆𝖙𝖆𝖑𝖞𝖘𝖙⊹


Free Fire MAX में गिल्ड का नाम कैसे बदलें?

youtube-cover

आप गिल्ड का नाम बदलने के लिए नीचे दी गई स्टेप्स का पालन कर सकते हैं:

स्टेप 1: Free Fire MAX को अपने फोन पर खोलें और इसके बाद लॉगिन करें।

स्टेप 2: गिल्ड के विकल्प पर क्लिक करें और इसके बाद आपको नाम के पास नेम चेंज का आइकॉन दिखेगा, उसपर क्लिक करें।

स्टेप 3: एक डायलॉग बॉक्स खुलेगा और यहां पर आपको नया नाम पेस्ट करना होगा।

स्टेप 4: नाम डालने के बाद आपको "500 डायमंड्स" के विकल्प पर क्लिक करना होगा।

आपको बता दें कि गिल्ड का नाम सिर्फ लीडर ही बदल सकते हैं। अगर आप लीडर नहीं हैं, तो फिर नाम बदल पाना मुश्किल हो जाता है।

Edited by Ujjaval E-Sports
App download animated image Get the free App now