Free Fire MAX में 30 जबरदस्त नाम जिन्हें प्लेयर्स गिल्ड के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं

Free Fire MAX image via ff.garena.com
Free Fire MAX image via ff.garena.com

Free Fire MAX में आजकल हर कोई स्टाइलिश और आकर्षक गिल्ड नाम रखने की कोशिश करता है। इससे प्लेयर्स अन्य लोगों से अलग दिखते हैं। कई लोगों को स्टाइलिश नाम बनाने का तरीका नहीं पता है या उन्हें इस चीज़ में समय नहीं लगाना है। ऐसे में वो प्लेयर्स कुछ बनाए गए नामों का सीधा इस्तेमाल कर सकते हैं। इस आर्टिकल में हम गिल्ड के लिए 30 सबसे जबरदस्त नामों के बारे में बात करेंगे।


Free Fire MAX में 30 जबरदस्त नाम जिन्हें प्लेयर्स गिल्ड के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं

नीचे दी गई लिस्ट में टॉप 30 नाम दिए गए हैं, जिन्हें आप मुफ्त में इस्तेमाल कर सकते हैं:

1)乂Sᴛʀɪᴋᴇ乂

2) ★K1NGS★

3) ◥▓░ƬᎾχᏆC░▓◤

4) ▀▄ᴄʏʀᴜꜱ▀▄

5) ★SQUΔD࿐

6) ╰•Blade•╯

7) Łast⭐Hop€

8) ♡ʙʟᴀᴄᴋᴊᴀᴄᴋ♡

9) HELL࿐☯

10) ✿ΛŁþнΛ✿

11) ϟTERRORϟ

12) ᵀᵉᵃᵐ ᴅʀᴀɢᴏ

13) 『xᴛREME』

14) -RUSHERS-

15) ࿐Dʀᴀԍ0ɴ࿐

16) ◥DEATH◤

17) ❖Tᴇᴀᴍ乂CHAMP❖

18)〱ᎳᎪᏒᏒᎥᎾᏒツ࿐

19) ۝ᴅᴀʀᴋ۝

20) ~F★L★Y~

21) 亗N.O.O.B亗

22) ×CRAZY×

23) ᏞᎬᎶᎬƝᎠ〲GG

24) BLUE ☯ FLAME

25) ꧁ʀɨʄʟ3ʀֆ꧂

26) <--яɨ๏ţ-->

27) THE么COLD

28) ༆FIR3࿐

29) 『DØØM』

30) ۝ᎮᎧᏇᏋᏒ۝

नामों को लेकर सभी की पसंद थोड़ी अलग रह सकती है क्योंकि हर कोई अलग स्टाइल पसंद करता है।


Free Fire MAX में गिल्ड का नाम किस तरह से बदलें?

कई लोगों को गिल्ड का नाम बदलने के तरीकों के बारे में नहीं होता है। आप नीचे दी गई स्टेप्स का पालन कर सकते हैं:

स्टेप 1: Free Fire MAX को खोलें और गिल्ड सेक्शन में जाएं।

स्टेप 2: ‘Edit’ आइकॉन पर क्लिक करें।

आपको इस आइकॉन पर क्लिक करना है (Image via Garena)
आपको इस आइकॉन पर क्लिक करना है (Image via Garena)

स्टेप 3: एक ’Guild Info' नाम का पेज खुल जाएगा और यहां पर आपको अपनी गिल्ड नाम के पास मौजूद विकल्प पर क्लिक करना है।

टेक्स्ट फिल्ड में नाम डालें (Image via Garena)
टेक्स्ट फिल्ड में नाम डालें (Image via Garena)

स्टेप 4: अपना नाम डायलॉग बॉक्स में डालें और ‘500 डायमंड्स’ के बटन पर क्लिक करें।

आपको डायमंड्स खर्च करके अपने नाम को चेंज कर लेना है और तुरंत ही नाम में चेंज हो जाएगा।

Edited by Ujjaval E-Sports
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications