Free Fire MAX को भारत में काफी पसंद किया जाता है। आजकल हर कोई अनोखे नाम रखने की कोशिश करता है। साथ ही स्टाइलिश नामों का भी खूब चलन है। इसी बीच प्लेयर्स कुछ हिंदी नामों का उपयोग भी कर सकते हैं। कई लोगों को अच्छे विकल्पों के बारे में नहीं पता है। इसलिए इस आर्टिकल में हम 30 सबसे बेहतरीन हिंदी नामों के बारे में बात करेंगे, जो Free Fire MAX में खिलाड़ी इस्तेमाल कर सकते हैं।
Free Fire MAX में 30 जबरदस्त हिंदी नाम जिनका खिलाड़ी उपयोग कर सकते हैं
आप नीचे दिए गए कुछ बेहतरीन Free Fire MAX नामों का इस्तेमाल कर सकते हैं:
#1 विनाशक
#2 आग
#3 चटटान
#4 बर्फ का गोला
#5 बन्दूकबाज
#6 खूंखार
#7 सरपंच
#8 काला कौवा
#9 शातिर शिकारी
#10 बड़ा डॉन
#11 जानवर
#12 क्रूर
#13 दरिंदा
#14 मोगली
#15 बुलेट
#16 लल्लनटॉप
#17 इंसान
#18 छोटे नवाब
#19 जहरीला
#20 बादशाह
#21 शूटर
#22 छोटा भाई
#23 अंगार
#24 खिलाडी
#25 शूरवीर
#26 शैतान
#27 दुष्ट आत्मा
#28 गॉडजिला
#29 ठाकुर
#30 माफिया बॉय
Free Fire में नाम कैसे बदलें?
नाम बदलना बहुत आसान है और इसके लिए आपको कुछ ही आसान स्टेप्स का पालन करना पड़ेगा:
स्टेप 1: Free Fire MAX को खोलें और प्रोफाइल के विकल्पों पर क्लिक करें।
स्टेप 2: आपको येलो बटन पर क्लिक करना है और नाम को एडिट करने का विकल्प खुल जाएगा।
स्टेप 3: एक डायलॉग बॉक्स खुल जाएगा, इसमें आपको नाम डालना है।
स्टेप 4: आपको पेमेंट करनी है और नाम तुरंत ही बदल जाएगा
आपको Free Fire MAX में नाम बदलने के लिए डायमंड्स की जरूरत गलती है और मुफ्त में यह चीज़ होना मुश्किल है। आपको बता दें कि 390 डायमंड्स की जरूरत होगी। आप गिल्ड टोकन्स से कीमत घटा सकते हैं।