Free Fire में अपनी गिल्ड के लिए 30 सबसे अच्छे और स्टाइलिश नामों के विकल्प

Image via ff.garena.com
Image via ff.garena.com

Garena Free Fire में आप अपनी गिल्ड बना सकते हैं। इसके साथ प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेने के साथ अलग-अलग इनाम भी हासिल कर सकते हैं। गिल्ड लीडर्स अपनी गिल्ड के नाम को बदल भी सकते हैं। कई खिलाडी अपनी गिल्ड के लिए स्टाइलिश नाम चाहते हैं और ये 30 नाम उनके लिए बेहतर विकल्प होंगे।


Free Fire में अपनी गिल्ड के लिए 30 सबसे अच्छे और स्टाइलिश नामों के विकल्प

#1 🆃🅷🅴 🅴🅻🅸🆃🅴

#2 ЦPPΞЯ HДИD

#3 𓂀ℍ𝕚𝕥𝕋𝕙𝕖𝔽𝕝𝕠𝕠𝕣𓂀

#4 ☬𝓔𝓷𝓭𝓰𝓪𝓶𝓮☬

#5 ₵Ⱨ₳₥₱łØ₦₴

#6 𝓠𝓾𝓮𝓼𝓽!

#7 иιgнтмαяєѕ

#8 𝕯𝖆𝖗K𝖓𝖊𝖘𝖘

#9꧁ɦɛʟʟɦօʊռɖ꧂

#10 IИCЦБЦS

#11 𝙽𝚘𝙼𝚎𝚛𝚌𝚢

#12 ᖴᎥᗴᑎᗪᔕ

#13 -𝐕𝐢𝐥𝐥𝐢𝐚𝐧𝐬-

#14 _🅶🅴🅽🅸🆄🆂_

#15 ƗŇĦỮΜΔŇ€

ये भी पढ़ें;- दिसंबर 2020 में 40 अलग और स्टाइलिश नाम जिन्हें आप Free Fire गिल्ड के लिए उपयोग कर सकते हैं

#16 ★SPIЯIΓS★

#17 𝕭𝖆𝖗𝖇𝖆𝖗𝖎𝖆𝖓

#18 PЯФDIGIΞS

#19 丅ᕼᗴ ᗷᗴᔕ丅

#20 🆆🅸🆉🅰🆁🅳🆂

#21 Ⓢⓣⓐⓡ Ⓐⓒⓔ

#22 爪卂尺ᐯ乇ㄥ丂

#23 ꂵꍏꌗ꓄ꍟꋪꌗ

#24 ᗪᗩᗰᗩǤᗴ

#25 🅱🆁🆄🆃🅰🅻

#26 ▀▄🄵🄴🄰🅁▀▄

#27 ~𝕯𝖊𝖆𝖙𝖍~

#28 ★ᴏɢʀᴇꜱ★

#29 𝘽𝙡𝙖𝙣𝙠𝙎𝙥𝙖𝙘𝙚

#30 N̷u̷m̷e̷r̷o̷U̷n̷o̷

नार्मल कीबोर्ड से खिलाडी स्टाइलिश नाम नहीं पा सकते हैं। इसलिए आपको fancytexttool.com और fancytextguru.com जैसी कुछ वेबसाइट का उपयोग करना होगा।


Free Fire में गिल्ड का नाम कैसे बदलें?

गिल्ड का लीडर असल में ग्रुप का नाम बनाते समय रख सकता है। अगर इसके बावजूद उसे बदलने की इच्छा हो तो वो 500 डायमंड्स की मदडी से नाम बदल सकते हैं। इन स्टेप्स का पालन करके आप गिल्ड का नाम बदल सकते हैं।

स्टेप 1: Free Fire खोलें और गिल्ड के विकल्प पर क्लिक करें।

स्टेप 2: गिल्ड का विकल्प खुल जाएगा और इसके बाद आपको रिनेम के विकल्प दिख जाएगा, उसपर क्लिक करें।

स्टेप 3: एक बॉक्स खुल जाएगा जहां खिलाडी से नया नाम डालने के लिए पूछा जाएगा। वहां ये नाम डाल दें और उसके नीचे दिए हुए बटन पर क्लिक करें। नाम बदल जाएगा।

ये भी पढ़ें;- दिसंबर 2020 में 50 स्टाइलिश नाम जिन्हें आप Free Fire के लिए उपयोग कर सकते हैं

Edited by Ujjaval E-Sports
App download animated image Get the free App now