Free Fire MAX में 30 सबसे शानदार और अनोखे नाम जो प्लेयर्स इस्तेमाल कर सकते हैं

Free Fire MAX image via ff.garena.com
Free Fire MAX image via ff.garena.com

Free Fire MAX में हर कोई अनोखे नाम रखना चाहता है। स्टाइलिश नामों को लेकर कई लोगों को ज्यादा जानकारी नहीं होती है। साथ ही कुछ लोगों को नाम बनाने का तरीका भी पता नहीं होता है। ऐसे में उन लोगों के लिए कुछ ऐसे स्टाइलिश नाम हैं, जो वो अपने IGN के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं। इस आर्टिकल में हम 30 अनोखे नामों को लेकर चर्चा करने वाले हैं, जो प्लेयर Free Fire MAX में इस्तेमाल कर सकते हैं।


Free Fire MAX में 30 सबसे शानदार निकनेम्स

आप नीचे दिए गए निकनेम्स का इस्तेमाल कर सकते हैं:

1)〜Ɋᑌᗴᔕ丅〜

2) ╚»C★O★L★D«╝

3) ░C░H░A░O░S░

4)╰☆SHADOW ☆╮

5) 々COBRA彡

6) <sparroW>

7) ×ĤŐŔŔŐŔ×

8) 乂ㄥ卂ᐯ卂乂

9) ٭ExWhyZed٭

10)〘4LPHA〙

11) THE么KING

12) ☆TₒₓᵢC☆

13) •Pαɾαɳσια•

14) ༒CR∀ZY༒

15) ۝LEO۝

16) ~ĂЖĔ~

17) ░ƛƬƠM░

18) ༺ᗷᗴᗩᔕ丅༻

19) <-яɨ๏ţ->

20) 乡А$н乡

21) 父PЯФDIGУ父

22) •W!ZARD•

23) -ΔΩỮΔ-

24) Ⓢⓝⓐⓚⓔ Ⓔⓨⓔ

25) ꧁ƈօʄʄɨռ꧂

26) +VEɳσɱ+

27) ࿐Savage༉

28) ◤DₑᗰₒN◢

29) ▀▄VIPER▀▄

30) ☆Down☆

अगर इसमें से कोई नाम पहले से उपयोग किया जा चुका हो, तो आप थोड़े बदलाव करके इस समस्या को हल कर सकते हैं।

Free Fire MAX में नाम चेंज करने का तरीका

Free Fire MAX में नाम बदलने का तरीका आसान है और आपको सिर्फ इन स्टेप्स का पालन करना होगा:

स्टेप 1: आपको Free Fire MAX को खोलना है और फिर प्रोफाइल के विकल्प के अंदर जाना होगा।

Click on the gear icon (Image via Garena)
Click on the gear icon (Image via Garena)

स्टेप 2: आपको ना के पास डायलॉग बॉक्स खोलने के आयकन दिखेगा, उसपर क्लिक करें।

स्टेप 3: आपको यहां पर नया नाम टेक्स्ट फिल्ड में डालना है।

नया निकनेम टेक्स्ट फिल्ड में डालें (Image via Garena)
नया निकनेम टेक्स्ट फिल्ड में डालें (Image via Garena)

स्टेप 4: आपको बाद में नीचे दिए गए डायमंड्स के बटन पर क्लिक करके पेमेंट करनी है। अगर आपके पास नेम चेंज कार्ड है, तो उसके विकल्प पर क्लिक करना है।

ध्यान रहे कि आपको नाम बदलने में 390 डायमंड्स लगेंगे।

Edited by Ujjaval E-Sports
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications