Free Fire Max में उपयोग करने के लिए 30 गिल्ड नेम्स 

बेहतरीन गिल्ड नाम (Image via Garena)
बेहतरीन गिल्ड नाम (Image via Garena)

Names : Free Fire Max में गिल्ड एक ग्रुप की तरह फीचर्स होता है। ये गेम का एक अनोखा हिस्सा है। गेमर्स गिल्ड में जुड़कर टास्क को पूरा कर सकते हैं और यूनिक और कॉस्मेटिक इनाम को मुफ्त में प्राप्त कर सकते हैं।

हालांकि, कुछ गिल्ड नेम्स काफी ज्यादा पॉपुलर होता है। अनेक स्ट्रीमर्स और कंटेंट क्रिएटर्स के गिल्ड में हर गेमर्स जुड़ना पसंद करता है। लेकिन, उनके गिल्ड में जुड़ने के लिए रैंक भी ज्यादा होनी चाहिए। इस वजह से गेमर्स खुद ही गिल्ड का अविष्कार करके टीममेट्स और अन्य खिलाड़ियों को ज्वाइन कर सकते हैं। इस गिल्ड में बेहतरीन नेम्स रखने के लिए कुछ गिल्ड की जानकारी देने वाले हैं।


Free Fire Max में उपयोग करने के लिए 30 गिल्ड नेम्स

बेहतरीन गिल्ड नेम्स (Image via Garena)
बेहतरीन गिल्ड नेम्स (Image via Garena)

Free Fire Max में हर गेमर्स हिल्द के निकनेम को अन्य गिल्ड लीडर से बेहतरीन और स्टाइलिश रखना पसंद करते हैं। क्योंकि, स्टाइलिश और आकर्षित गिल्ड में हर गेमर्स जुड़ना पसंद करते हैं। इस 3-12 कैरेक्टर्स की लेंथ वाले स्टाइलिश नाम का चयन कर सकते हैं। यहां पर कुछ गिल्ड निकनेम की लिस्ट दी गई है:

1) LΞGΞИDS GG

2) W̶i̶n̶n̶e̶r̶

3) ₭ł₦₲₥₳₭ɆⱤ

4) ⓟⓤⓡⓔⓑⓞⓣ

5) ᕼᘿᒪᒪᘉᓍ

6)| 2乇乙|

7) ᵀᵉᵃᵐ★вσт★

8) ♠️AC3S♠️

9) вօтнɛʀнѳѳɖ

10) 卂ʀᴍʏ࿐

11) ❖ᴛᴇᴀᴍᴜᴘ

12) ۝̽X͓̽Y͓̽Z͓̽۝

13) Ꭾᴀʟᴛᴀɴ

14) H Ü N T € R

15) UNᏰᴇᴀᴛᴀʙʟᴇʂ

16) SϙᴜᴀƉ ×͜×

17) ÃŁᑭʜΔ

18) ꧁Rɪᴅᴇʀ꧂

19) ᵀᵉᵃᵐ☯Sᴛʀɪᴋᴇ☯

20) Sραƈҽ

21) ◤ԋҽʅʅ◢

22) L↳❡€GE♫ᕲ

23) 亗Beast亗

24) Ⓢⓞⓤⓛⓛⓔⓢⓢ

25) ₦Ї₦J₳

26) ᵀᵉᵃᵐ°᭄BFF彡

27) ░C░R░I░M░E░

28) ▄︻┻┳═一K/D

29) ʟᴇғᴛ𝟸2ᴡɪɴ

30) 々ᏟᎾᏴᎡᎪ々

अगर कोई अन्य गेमर्स ने पहले से नाम का चयन कर रखा है तो गेमर्स को गिल्ड नेम सेट सरते समय एरर देखने को मिल जाएगा। इस वजह से गेमर्स अपनी पसंद के मुताबिक मॉडिफिकेशन कर सकते हैं।


Free Fire Max में गिल्ड नेम कैसे सेट करते हैं?

गेम के अंदर गिल्ड नेम सेट करना एक आसान काम है। इस वजह से गेमर्स को यहां पर कुछ आसान स्टेप्स दी गई है:

स्टेप 1: गेमर्स को Free Fire Max गेम को चालू करना होगा। उसके बाद में राइट साइड में गिल्ड बटन पर टच करें।

स्टेप 2: स्क्रीन पर गिल्ड की पूरी जानकारी खुल जाएगी। गेमर्स को नीचे एडिट बटन दिख जाएगा। उस बटन पर टच करें।

स्टेप 3: उसके तुरंत बाद स्क्रीन पर एक डायलॉग बॉक्स खुल जाएगा। गेमर्स को पूछा जाएगा की गिल्ड नाम चेंज करें।

स्टेप 4: टेक्स्ट बॉक्स में ऊपर से किसी भी नाम को कॉपी करके पेस्ट करें। ये नेम सिर्फ गिल्ड लीडर बदल सकता है।

Edited by Sawan E-Sports
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications