Free Fire MAX में 30 सबसे स्टाइलिश और शानदार नाम जिन्हें उपयोग किया जा सकता है

Free Fire MAX Image Credit ff.garena.com
Free Fire MAX Image Credit ff.garena.com

Free Fire MAX: फ्री फायर मैक्स (Free Fire MAX) में IGN (इन-गेम नेम) का काफी ज्यादा महत्व है। हर कोई खुद को अलग दिखाने के लिए अनोखे नाम की तलाश में रहता है। कई लोगों को स्टाइलिश नामों के अच्छे विकल्प नहीं मिल पाते हैं। इस आर्टिकल में हम उन्हीं खिलाड़ियों के लिए कुछ शानदार नाम लेकर आए हैं, जिन्हें हर कोई उपयोग कर सकता है।


Free Fire MAX में 30 सबसे स्टाइलिश और शानदार नाम जिन्हें उपयोग किया जा सकता है

नाम बदलने के लिए आपके पास नीचे कुछ शानदार और स्टाइलिश विकल्प मौजूद हैं:

#1 [ᴋɪʟʟᴇʀ]

#2 ĐàŔk

#3ツCÀMPER

#4 DΞΛDSH0T

#5 ΔŇŇƗĦƗŁΔŦØŘ

#6 ℓєgєи∂

#7 丹𝐿PH丹

#8 BⴽUTє

#9 ᐯ丨尺ㄒㄩ卂ㄥ

#10 αXҽ

#11 sυℓтαη

#12 ₩₳ɌɌƗØɌ

#13 尺ムGE Qu!T

#14 『ᴬʳʳᵒʷ』

#15 [Wølf]

#16 Gaмeᗝυer

#17 乃乇尺丂乇尺Ҝ

#18 MДFIД

#19 ᙡ༏ᵶ𝖆𝝘d

#20 ɗɘvɩɭ

#21 zєяσ

#22 Youя DΣΛ𝐓𝐇

#23 ░K░I░N░G░

#24 ✰мя.DON✰

#25 ƵΞĐ

#26 ƒµя¥

#27 ĐŘΔǤØŇ

#28 mᎬᎶᎪ

#29 ȼµяɨ๏

#30 ░B░O░S░S░

अगर आपको ऊपर दिए गए नाम पसंद नहीं आ रहे हैं, तो फिर आप fancytexttool.com, lingojam.com या fancytextguru.com जैसी वेबसाइट का उपयोग करके स्टाइलिश सिम्बॉल्स और फोंट्स तैयार कर सकते हैं।


नाम किस तरह से बदल सकते हैं?

नाम बदलना बहुत आसान है (Image Credit ff.garena.com)
नाम बदलना बहुत आसान है (Image Credit ff.garena.com)

आप नीचे दी गई स्टेप्स का पालन करके अपने नाम को आसानी से बदल सकते हैं:

स्टेप 1: Free Fire MAX को अपने फोन पर खोलें और लॉगिन करें।

स्टेप 2: प्रोफाइल के विकल्प पर जाएं और नाम के पास मौजूद येलो रंग के बटन पर क्लिक करें।

स्टेप 3: एक डायलॉग बॉक्स खुलेगा, वहां पर आपको नया नाम डालना होगा।

स्टेप 4: नाम को पेस्ट करने के बाद नीचे मौजूद बटन पर क्लिक करें। आप यहां नेम चेंज कार्ड द्वारा नाम बदल सकते हैं। अगर आपके पास यह नहीं है, तो फिर 390 डायमंड्स खर्च करने होंगे।

Edited by Ujjaval E-Sports
App download animated image Get the free App now