Free Fire Max में 30 स्टाइलिश हिंदी नेम्स

30 स्टाइलिश हिंदी नेम्स (Image via Garena)
30 स्टाइलिश हिंदी नेम्स (Image via Garena)

NAMES : Free Fire Max गेम को गरेना के डेवेलपर ने लॉन्च किया था। इस टाइटल में खिलाड़ियों को कॉस्मेटिक और एक्सपेंसिव फीचर्स के विकल्प मिल जाते हैं। इसके अलावा इन-गेम प्रोफाइल को कस्टमाइज करने के अनेक तरीके है। गेमर्स इंटरनेट पर जाकर अपनी पसंद से नेम का चयन करके रिनेम कार्ड की सहायता से नेम बदल सकते हैं। ज्यादातर गेमर्स इंग्लिश में स्टाइलिश और अनोखे नेम रखना पसंद करते हैं।

अगर प्लेयर्स हिंदी में स्टाइलिश और अनोखे नेम सेट करते हैं तो उनका इम्प्रेशन भी शानदार देखने को मिलता है। खैर, इस आर्टिकल में हम Free Fire Max में 30 स्टाइलिश हिंदी नेम्स पर नजर डालने वाले हैं।


Free Fire Max में 30 स्टाइलिश हिंदी नेम्स

यहां पर खिलाड़ियों को स्टाइलिश हिंदी नेम्स की लिस्ट दी गई है जिसमें से नेम को कॉपी करके प्रोफाइल में यूज कर सकते हैं:

【मौ】【त】

अजनबी

【गड़बड़】

♚बादशाह ♚

༒ भेड़िआ ༒

खूनीⓇ

बुलेट राजा

🔥बड़ा भाई🔥

★ खतरनाक खिलाड़ी ★

⚔काल⚔

^-^ सरकार ^-^

दबंग

★·.·´¯`·.·★लल्लन सिंह ★·.·´¯`·.·★

सबका बाप

बंदूक वाला ︻╦̵̵͇̿̿̿̿══╤─

彡गब्बर彡

नवाब✔️

मुझे छोड़ दो

••¤विलायती¤••

तबाही

मिस्टर Ӿ

★彡शैतान彡★

जुलमी

▼★गलीबॉय★▼

में पागल हूं

शार्प शूटर▄︻̷̿┻̿═━一

◦•●◉रईस◉●•◦

छिछोरा

『सबको मारुंगा』

खूंखार


Free Fire Max में IGN को कैसे बदल सकते हैं?

गरेना फ्री फायर मैक्स में नेम को बदलना आसान होता है। स्टोर सेक्शन में जाकर रिनेम कार्ड को डायमंड्स की मदद से खरीद सकते हैं। इसके अलावा डायरेक्ट प्रोफाइल में जाकर 390 डायमंड्स में नेम को बदल सकते हैं:

स्टेप 1: फ्री फायर मैक्स खोलें और Guild के विकल्प पर क्लिक करें।

स्टेप 2: खिलाड़ियों को पेंसिल वाले बटन पर टच करके एडिट करना होगा।

स्टेप 3: एक डायलॉग बॉक्स खुलेगा, उसमें नाम डालें।

स्टेप 4: आपको अपना नया नाम यहां पर एंटर करना है और है ‘500 diamonds’ बटन पर क्लिक करके पेमेंट करनी है।

नोट : आर्टिकल में दी गई जानकारी राइटर की राय पर आधारित है।