30 स्टाइलिश नाम जिन्हें Free Fire MAX की गिल्ड के लिए रखकर आप खुद को खास दिखा सकते हैं

Free Fire MAX (Image Credit ff.garena.com)
Free Fire MAX (Image Credit ff.garena.com)

Stylish Guild Names: फ्री फायर मैक्स (Free Fire MAX) में गिल्ड को कई लोग पसंद करते हैं। गिल्ड हर एक प्लेयर बना सकता है। इसमें कुछ बेहतरीन और खास नाम रहते हैं। आप उनका सही तरह से इस्तेमाल करके कई नाम स्टोर से क्लेम कर सकते हैं और टूर्नामेंट में हिस्सा ले सकते हैं।

गिल्ड के लिए स्टाइलिश नामों की जरूरत रहती है। कई लोग गिल्ड बनाते समय ही नाम रख लेते हैं। अगर आपकी गिल्ड का नाम खास और अनोखा नहीं है, तो फिर आप अच्छा नाम रख सकते हैं। इस आर्टिकल में हम गिल्ड के लिए कुछ स्टाइलिश और बेहतरीन नाम लेकर आए हैं।


30 स्टाइलिश नाम जिन्हें Free Fire MAX की गिल्ड के लिए रखकर आप खुद को खास दिखा सकते हैं

आप नीचे दिए गए नाम गिल्ड के लिए चुन सकते हैं:

#1 ᴛʜ𝟹 ᴡᴏʟᴠ𝟹s

#2 ιммσятαℓs

#3 ℌ𝔲𝔫𝔱𝔢𝔯

#4 ᑕᗩᔕᛕᗴ丅

#5 🅶🅾🅳🆂

#6 ₣ⱤɆ₦ⱫɎ

#7 【Genius】

#8 ᴍᴜᴛ𝟷ɴʏ

#9 D3MON$

#10 Creep

#11 FEvER

#12 丂ㄩ卩尺乇爪乇

#13 Pιɳɳαƈʅҽ

#14 d3ad

#15 C0V3RT

#16 ₮ØӾł₵

#17 Dec1mator

#18 ᴘᴏɪsᴏɴ

#19 AɾɾOɯ

#20 R1valary

#21 ฿ɄⱤ₦

#22 Kn1ght

#23 яuin

#24 CoUp

#25 νєиgєαи¢є

#26 Kιʅʅҽɾʂ

#27 иємєѕιѕ

#28 ฿ØⱤ₲

#29 R3B3L

#30 ᖴᑌᔕᎥᗝᑎ


बोनस नाम

आप नीचे दिए गए नामों को भी Free Fire MAX की गिल्ड में उपयोग कर सकते हैं:

  • ☆•[ҎƦƟ]ҎȽɅȲȄƦ•☆
  • •₣ℜøźєη•ᴵᴰ•
  • ︻╦̵̵͇̿̿̿̿╤─kïllér
  • Êž~ᴵᴰLeͥgeͣnͫd
  • ᚛ᷝ ͣ ͫS℘สrtสŇ ͭ ͪ᚜ͤ
  • ๖ۣۣۜﷻ↭syko↭ﷻ๖ۣۣۜ
  • ℜ؏αᏞ_ᏦιηGs𖤛
  • ༄۵Ḅ𖤛༠𖤛༠𖤛ᮋ᪶۵࿐
  • ༒Ҡąղҽҟì༒
  • ☠︎༒~VEŇØM~☠︎༒
  • ๖ۣۜⲦʀⲑⷱ͜ⲭⷮɪⲛ༻࿌𖣘
  • ☢️☢️☣️✝️NO°NAME✝️☣️☢️☢️
  • X̺͆༒¢ɧąƙɛყι༒X̺͆
  • ᏤᎪᏒᎶᎪᏚ
  • Bæ🥀
  • Sㄚ 么 乙 ツ
  • Bama.Boy
  • ♛LegenNight♛
  • ༒B□Y•ℓєgєи∂༒
  • fℝ𝓮Ⓐ₭¿𝓏Ƭ𝓪Ⱨ
  • B.K.Mästër
  • ༒🅻🅾🅽🅶🆂༒
  • ༺Łùćïfêř༻
  • ༒☠︎LÙÇKY☠︎༒
  • ℓєgєи∂
  • ⚡Tekⱥshi⚡
  • ▄︻̷̿┻̿═━一 ʜᴇᴀᴅsʜᴏᴛ
  • ꧁༒☬Bad☬Boy☬༒꧂
  • †_РЯØ_R৷¢Ҝę_†
  • ༒eno°ᴴᴼᴿᴱ༒
  • ༺ᎦᏬᏋᏒ༒ᏋᏕ༻

गिल्ड के लिए नाम बनाना बिल्कुल IGN में बदलाव करने जैसा है। मौजूदा गिल्ड नाम के पास ही पेंसिल का बटन होगा, जिसपर क्लिक करने के बाद एक डायलॉग बॉक्स आ जाएगा, वहां आपको नाम पेस्ट करना है। 500 डायमंड्स की पेमेंट करते ही Free Fire MAX में नाम बदल जाता है।

Edited by Ujjaval E-Sports
App download animated image Get the free App now