Free Fire Max में स्टाइलिश सिम्बॉल्स और फोंट्स से बने 30 अनोखे निकनेम

स्टाइलिश और अनोखे निकनेम (Image Credit : Garena)
स्टाइलिश और अनोखे निकनेम (Image Credit : Garena)

Free Fire Max गेमिंग कम्युनिटी का सबसे प्रसिद्व बैटल रॉयल गेम है। इस बैटल रॉयल गेम को मिलियन खिलाड़ियों के द्वारा मोबाइल प्लेटफॉर्म पर खेला जाता है। प्रत्येक बैटल रॉयल गेम की तरह इस गेम के अंदर भी प्लेयर्स को खुद की पहचान के लिए प्रोफाइल में निकनेम डालना पड़ता है। सभी गेमर्स दूसरे खिलाड़ियों से अनोखा और स्टाइलिश नेम रखना पसंद करते हैं। हालांकि, इंटरनेट पर स्टाइलिश फोंट्स और अनोखे सिम्बॉल्स वाले निकनेम उपलब्ध है। खैर, इस आर्टिकल में हम Free Fire Max में स्टाइलिश सिम्बॉल्स और फोंट्स से बने 30 अनोखे निकनेम बताने वाले हैं।


Free Fire Max में स्टाइलिश सिम्बॉल्स और फोंट्स से बने 30 अनोखे निकनेम

यहां पर खिलाड़ियों को उनकी प्रोफाइल में उपयोग करने के लिए स्टाइलिश और अनोखे निकनेम के बारे में जानकारी दी गई है।

1) ༆FIRE࿐ᴳᵒᵈ

2) DEADLY.ᏦᏆᏞᏞ

3) Łast⭐Hop€

4) 亗ƬᎾχᏆC亗

5) ♠️THEㅤACE♠️

6) ᏞᎬᎶᎬƝᎠ〲GG

7) 么 βŁ00Đ 么

8) THE么CRAZY

9) ꧁༒Rebel࿐꧂

10) ♡ʙʟᴀᴄᴋᴊᴀᴄᴋ♡

11) <--яɨ๏ţ-->

12) FREE✿ʙᴏᴏʏᴀʜ✿

13) ࿐BLUEsparroW

14) ▀▄M∀GIC▀▄

15) RED ☯ FIRE

16) ◤H3LL◢

17) ★彡MISERY彡★

18) ×W0lf×

19) -CʏʀᴜS-

20) _.ŁƐØ._

21) ŞØỮŁ

22) ╰iC3╮

23) 乂ĤŐŔŔŐŔ乂

24) ۝ᎮᎧᏇᏋᏒ۝

25) 々COBRA彡

26) ~Ă★X★Ĕ~

27) ☂️CRaZY☂️

28) ᴮᴼᵀ Player

29)『THE G0D』

30) ༒DØØM༒


Free Fire Max में प्लेयर्स किस तरह स्टाइलिश नेम्स प्राप्त कर सकते हैं?

स्टाइलिश नेम्स (Image Credit : Fancytextguru.com)
स्टाइलिश नेम्स (Image Credit : Fancytextguru.com)

गेमर्स यहां पर दी गई डिटेल्स को फॉलो करके स्टाइलिश नेम्स बन सकते हैं:

स्टेप 1: खिलाड़ियों को डिवाइस में lingojam.com, fancytexttool.com और fancytextguru.com किसी वेबसाइट को क्रोम में ओपन करना होगा।

स्टेप 2: उसके बाद में स्क्रीन पर आधिकारिक पेज खुल जाएगा। टेक्स्ट बॉक्स में नेम को टाइप करें। इस निकनेम की तरह स्क्रीन पर फोंट्स और सिम्बॉल्स से बने नेम्स दिख जाएंगे।

स्टेप 3: पसंद के मुताबिक IGN को कॉपी करें।

फ्री फायर मैक्स में निकनेम मिलने के बाद प्रोफाइल में जाकर IGN कैसे बदल सकते हैं। यहां पर सलाह दी गई है:

  • लॉबी स्क्रीन में प्रोफाइल बटन पर टच करें।
  • IGN के साइड में पेन्सिल बटन पर टच करें।
  • डायलॉग बॉक्स के साथ टेक्स्ट बॉक्स खुल जाएगा।
  • उस बॉक्स में कॉपी किए गए नेम को पेस्ट करें।
  • बॉटम में 390 डायमंड्स का पेमेंट करें और IGN बदल जाएगा।
Edited by Sawan E-Sports
App download animated image Get the free App now