Free Fire Max में 399! डायमंड्स में मिलने वाले अनोखी ग्लू वॉल स्किन्स पर एक नजर 

399! डायमंड्स में मिलने वाली ग्लू वॉल स्किन्स (Image vi Garena)
399! डायमंड्स में मिलने वाली ग्लू वॉल स्किन्स (Image vi Garena)

Gloo Wall : Free Fire Max विश्व का सबसे प्रसिद्ध बैटल रॉयल गेम है। इस गेम को करोड़ों खिलाड़ियों के द्वारा मोबाइल डिवाइस पर खेला जाता है। गेम के अंदर खिलाड़ियों को कॉस्मेटिक और एक्सपेंसिव चीजें मिलती है। गेमर्स हथियार और यूटिलिटी पर स्किन्स का इस्तेमाल करते हैं। गेमर्स ग्राउंड पर दुश्मनों से खुद का बचाव करने के लिए ग्लू वॉल की दीवार बनाते हैं। इसलिए, इस आर्टिकल में हम Free Fire Max में 399! डायमंड्स में मिलने वाले अनोखी ग्लू वॉल स्किन्स पर एक नजर डालने वाले हैं।

Ad

Free Fire Max में 399! डायमंड्स में मिलने वाले अनोखी ग्लू वॉल स्किन्स पर एक नजर

Free Fire Max में गेम के अंदर कॉस्मेटिक और एक्सपेंसिव चीजें खिलाड़ियों को आकर्षित करती है। गेमर्स ग्लू वॉल स्किन्स को परचेस करके प्रो दिख सकते हैं। गेम के अंदर लैजेंड्री और रेयर दो प्रकार की स्किन्स मौजूद है।

इन स्किन्स को डेवेलपर इवेंट के माध्यम अनुसार स्टोर सेक्शन में जोड़ते रहते हैं। अगर गेमर्स स्किन्स को खरीदना चाहते हैं। उन खिलाड़ियों को डायमंड्स खर्च करना पड़ता है। वर्तमान में गेम के अंदर स्टोर सेक्शन में चुनिंदा ग्लू वॉल स्किन्स उपलब्ध है। यहां पर 399! डायमंड्स में मिलने वाली ग्लू वॉल स्किन्स पर एक नजर डालने वाले हैं।

  • Gloo Wall - Angel with Horns
  • Gloo Wall - Pink Wink
  • Gloo Wall - Disco Flasco
  • Gloo Wall - Color Vibes

ये ग्लू वॉल स्किन्स खिलाड़ियों को 399 डायमंड्स में मिल रही है। गेमर्स स्टोर में जाकर आसानी से डायमंड्स को खरीद सकते हैं।


Free Fire Max में 399 में ग्लू वॉल स्किन्स कैसे खरीदें?

स्टेप 1: खिलाड़ियों को स्मार्टफ़ोन में फ्री फायर मैक्स गेम को बूट करना होगा।

स्टेप 2: लॉबी खुलने के बाद में लेफ्ट साइड "स्टोर" पर टच करें

स्टेप 3: गेमर्स को "आर्मरी" वाले बटन पर टच करना होगा। राइट साइड मेन्यू में "ग्लू वॉल" का चयन करें।

स्टेप 4: स्क्रीन पर सभी ग्लू वॉल स्किन्स खुल जाएगी। पसंद के आधार पर ग्लू वॉल का चयन करें। परचेस बटन पर टच करके कीमत का पेमेंट करें।

Edited by Sawan E-Sports
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications