TIPS : Free Fire Max रैंक सिस्टम पर आधारित बैटल रॉयल गेम है जिसे करोड़ों खिलाड़ियों के द्वारा एंड्रॉइड और iOS डिवाइस पर खेला जाता है। इसमें हर दो महीने के अंदर न्यू रैंक सीजन प्रदान किया जाता है। हर फैंस रैंक पुश करके हाई टियर पर पहुंचना चाहते हैं लेकिन रैंक पुश करना आसान नहीं है। इसलिए, इस आर्टिकल में हम Free Fire Max में हीरोइक टियर पर तेजी से पहुंचने वाली 4 जबरदस्त टिप्स नजर डालने वाले हैं।
Free Fire Max में हीरोइक टियर पर तेजी से पहुंचने वाली 4 जबरदस्त टिप्स
4) ड्रॉप लोकेशन का चयन करें
ड्रॉप लोकेशन का चयन करें (Image via Garena)
Free Fire Max में खिलाड़ियों को जल्द-से-जल्द हीरोइक टियर पर पहुंचना है। उन्हें हर मैच में टॉप 5 के अंदर सर्वाइव करना होगा। इसके अलावा खिलाड़ियों को हवाई जहाज से लैंड करते समय सही लोकेशन का चयन करना होगा। खिलाड़ियों को सर्वाइव करने पर पॉइंट्स मिलते हैं। हालांकि, किल्स करने पर अच्छे पॉइंट्स मिलते हैं। सही लोकेशन का चयन करके लैंड करें।
3) गन्स का चयन
गेम के अंदर तेजी से रैंक पुश करने के लिए दूसरी टिप ताकतवर गन्स का चयन करना चाहिए। इस गेम के अंदर सबसे ज्यादा SMG और असॉल्ट राइफल को कम रेकोईल के साथ में इस्तेमाल करें। ये दुश्मनों को बढ़िया डैमेज देने में सक्षम है।
2) बढ़िया कैरेक्टर्स
फ्री फायर मैक्स गेम के अंदर अनेक कैरेक्टर्स के विकल्प है। गेमर्स अपनी पसंद के आधार पर ताकतवर पात्र का चयन कर सकते हैं और आसानी से बढ़िया प्रदर्शन करके रैंक पॉइंट्स को तेजी से बड़ा सकते हैं। रैंक पुश करने के K कैरेक्टर शानदार विकल्प है।
1) सर्वाइव समय सबसे महत्वपूर्ण
फ्री फायर मैक्स में सर्वाइव समय सबसे महत्वपूर्ण माना जाता है। क्योंकि, रैंक पॉइंट्स को सबसे ज्यादा कमाना है तो खिलाड़ियों को सर्वाइव टाइम को बढ़ाना पड़ेगा। गेमर्स चतुराई से गेम खेलकर सर्वाइव समय बड़ा सकते हैं।