Free Fire Max की तरह 100MB में 4 जबरदस्त गेम्स 

4 जबरदस्त गेम्स (Image via Garena)
4 जबरदस्त गेम्स (Image via Garena)

GAMES : Free Fire Max गेमिंग कम्युनिटी का सबसे लोकप्रिय गेम माना जाता है। इस टाइटल में खिलाड़ियों को कॉस्मेटिक और अनोखे फीचर्स मिलते हैं जो गेमर्स के अनुभव को दिलचस्प बनाते हैं। हालांकि, फ्री फायर गेम बैन होने के बाद में गेमिंग कम्युनिटी को काफी झटका लगा है और गेमर्स फ्री फायर की तरह गेम्स की तलाश में रहते हैं। खैर, इस आर्टिकल में हम सस्ते मोबाइल में खेलने के लिए 4 जबरदस्त गेम्स के बारे में बताने वाले हैं।

Ad

Free Fire Max की तरह 100MB में 4 जबरदस्त गेम्स

1) Gun War: Shooting Games

youtube-cover
Ad

Gunwar एक शूटिंग बैटल रॉयल गेम है जिसे शूटर स्टूडियो ने अप्रैल 2017 में लॉन्च किया था। इस गेम को ऑफलाइन माध्यम से भी खेला जा सकता है। ये Free Fire और Max वर्जन की तरह खास फीचर्स प्रदान करता है। जैसे मैप्स, मोड्स और वेपंस आदि।

महत्पूर्ण जानकारी :

  • इन्टॉल : 10 मिलियन+
  • रेटिंग : 4.5 आउट ऑफ़ 5
  • साइज : 62 MB

2) Cyber Gun: Battle Royale Games

youtube-cover
Ad

Cyber Gun बैटल रॉयल गेम को Fire Anvil Games ने अप्रैल 2020 को डेवेलप किया गया था। वर्तमान में खास फीचर्स वाला अपडेट जारी है। ये एक शूटिंग बैटल रॉयल गेम, अनेक मोड्स ऑफर और टीम डेथ मैच की तरह अनेक ऑफर करता है। इसमें सोलो, डुओ, स्क्वाड और 5v5 मोड खेलना पसंद करते हैं।

महत्पूर्ण जानकारी :

  • इन्टॉल : 10 मिलियन+
  • रेटिंग : 4.2 आउट ऑफ़ 5
  • साइज : 74 MB

3) Grand Pixel Royale Battlegrounds Mobile Battle 3D

youtube-cover
Ad

गेमर्स Free Fire Max की तरह Grand Pixel रॉयल को खेल सकते हैं। इस गेम को HGames-ArtWorks ने जून 2018 में लॉन्च किया था। इसमें कुल 10 प्लेयर्स 2x2 km मैप पर लैंड करते हैं।

महत्पूर्ण जानकारी :

  • इन्टॉल : 500K
  • रेटिंग : 4.4 आउट ऑफ़ 5
  • साइज : 25 MB

4) PVP Shooting Battle 2020

PVP Shooting Battle 2020
PVP Shooting Battle 2020

PVP शूटिंग बैटल रॉयल 2020 3D प्रभावित करने वाला ग्राफ़िक्स प्रदान करता है। ये Free Fire की तरह फीचर्स प्रदान करता है। इस गेम को ऑनलाइन और ऑफलाइन माध्यम से खेल सकते हैं। गेमर्स ऑनलाइन में मिशन भी मिल जाते हैं। इस गेम को MaxPlay Games ने जुलाई 2020 में रिलीज किया था।

Ad

महत्पूर्ण जानकारी :

  • इन्टॉल : 5 मिलियन
  • रेटिंग : 4.1 आउट ऑफ़ 5
  • साइज : 91 MB
Edited by Sawan E-Sports
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications