GLOO WALL : Free Fire Max विश्व का लोक्रपिय बैटल रॉयल टाइटल है जिसे करोड़ों खिलाड़ियों के द्वारा एंड्रॉइड और iOS डिवाइस पर खेला जाता है। हालांकि, इन-गेम खिलाड़ियों को कॉस्मेटिक और एक्सपेंसिव चीजों के विकल्प मिलते हैं। जैसे गन स्किन, ऑउटफिट, बडंल, इमोट, पेट्स, यूटिलिटी और बूयाह पास आदि।
ग्राउंड पर अचानक से चिंतित परिस्थिति में शील्ड बनाना है। वहां पर गेमर्स ग्लू वॉल का उपयोग करके ताकतवर कवर बना सकते हैं। खैर, आजकल हर कोई तीसरा प्लेयर्स इन-गेम फाइट के दौरान ग्लू वॉल का इस्तेमाल करना पसंद करते हैं। इसलिए, इस आर्टिकल में हम Free Fire Max में 4 जबरदस्त ग्लू वॉल स्किन्स नजर डालने वाले हैं।
Free Fire Max में 4 जबरदस्त ग्लू वॉल स्किन्स
#1 - Shamrock Explosion
Free Fire Max में Shamrok Explosion ग्लू वॉल स्किन सबसे खास है। ग्राउंड पर प्रोफेशनल प्लेयर्स के द्वारा Faith स्किन का इस्तेमाल करके देखने को मिल जाएगा। इस स्किन को Ramadan टॉप-अप इवेंट में प्रस्तुत किया था, जो मई 2021 में देखने को मिली थी। इस स्किन को ग्रीन कलर से बनाया गया है जिसे 200 डायमंड्स के टॉप-अप में खरीद सकते हैं।
#2 - Hayato The Guardian
Free Fire Max में गेम के अंदर Hayato the Guardian ग्लू वॉल स्किन सबसे अनोखी है। इस स्किन के आउटरलेयर पर Hayato का लोगो भी देखने को मिल जाता है। इस स्किन को Samurai टॉप-अप इवेंट में जोड़ा गया था। गेमर्स ने 200 डायमंड्स के टॉप-अप पर खरीदी थी।
#3 - Gate to Oblivion
फ्री फायर मैक्स में गेम के अंदर Gate to Oblivion ग्लू वॉल स्किन सबसे रेयर है जिसे 2021 में जोड़ा गया था। ये जनवरी Shark Attack टॉप-अप इवेंट में प्रस्तुत हुई थी। गेमर्स 500 डायमंड्स के टॉप-अप में स्किन प्राप्त कर सकते हैं।
#4 - Death Guardian
गेम के अंदर Death Guardian ग्लू वॉल स्किन सबसे खास है। इस स्किन को 2021 में जोड़ा गया था। गेमर्स को येलो और सिल्वर का कॉम्बो दिख जाता है।